उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 18 वर्षीय किशोर की व्यायाम करते हुई मौत , सेना भर्ती की कर रहा तैयारी
|

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 18 वर्षीय किशोर की व्यायाम करते हुई मौत , सेना भर्ती की कर रहा तैयारी

आज के समय में हार्ट अटैक और उससे उसके बाद मौत होने की घटना बहुत आम हो गयी है . हृदयाघात, दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु होना का खतरा दिल के मरीज़ों के लिए ही अधिक माना जाता था । मगर आज कल करहां सहन और दिनचर्या के चलते किसी भी उम्र हृदयाघात, दिल का दौरा पड़ने का बना रहता है ।

इसी से जुडी एक घटना पहाड से सम्मान आयी है जिसमे एक 18 वर्षीय  किशोर की  व्यायाम करते हुए मौत हो गयी है . जिससे पूरे इलाके म शोक की लहर है . . आपको बता दें 18 वर्षीय पारस  सेना में जाने की तैयारी कर रहा था . जिसके लिए लिए वो प्रतिदिन दौड़ने का अभ्यास करता था । और बीते शुक्रवार को पारस कीमैदान पर ही हृदयाघात से मौत हो गयी ।

मैदान पर हो गया था बेहोश

आपको बता दें पारस  कस्याल मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के कासनी गांव  का रहने वाला था । पारस सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था । पारस रोज़ लगभग 4 किलोमीटर दौड़ कर  पिथौरागढ़ नगर स्थित देव सिंह मैदान  पहुँचता था . और वहां व्यायाम करता था . बीते शुक्रवार को भी वह रोज़ की तरह सुबह सुबह उठकर दौड़ लगाने के लिए तैयार हुआ .

indian army recruitment rally : Join Indian Army sena bharti ARO HISAR ARMY RECRUITMENT RALLY - Indian Army Recruitment Rally : भारतीय सेना में कई पदों पर भर्ती, 13 अगस्त तक करें आवेदन

4 किलोमीटर की रेस लगाकर पिथौरागढ़ नगर स्थित देव सिंह मैदान  पंहुचा था . पारस के साथ वहां अन्य कई युवा कसरत करने पहुंचते थे . परन्तु शुक्रवार को मैदान से वापस न लेआउट सका और वही हृदयाघात से उसकी मौत हो गयी

परिवार में मचा कोहराम

प्रत्यक्षदर्शयों के अनुसार  पारस वायें करते करते अचानक बेहोश हो गया था . वहां पर मौजूद लोगों  ने उसे होश में लाने का काफी प्रयास किया . पर  जब वह होश में नहीं आया तो उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया . वह डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया . हॉस्पिटल में के  चिकित्सक डॉ. आलम  के अनुसार पारस की मौत की वजह हृदयाघात बताई गयी है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 18 वर्षीय किशोर की व्यायाम करते हुई मौत , सेना भर्ती की कर रहा तैयारी

18 वर्ष की काम उम्र में मृत्यु होने से पारस के परिवार में कोहराम मच गया है । किसी  को भी  इस घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है । इस दुखद घटना से  पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।‌ इतनी का  उम्र में हृदयाघात से मृत्यु होने से यह घटना की पूरे राज्य में गंभीर चर्चा का विषय बनी हुई है।

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK3Gwgswz-HZAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts