उत्तराखंड पुलिस की मुस्तैदी ने 8 माह के शिवांग को पहुंचाया घर, उजड़ने से बचाई माँ की गोद

उत्तराखंड पुलिस की मुस्तैदी ने 8 माह के शिवांग को पहुंचाया घर, उजड़ने से बचाई माँ की गोद

इस खबर को पढ़ कर आपको भी उत्तराखंड पुलिस पर गर्व होगा । जिसने 1 8 महीने के मासूम बच्चे शिवांग को उसकी माह से फिर मिलवा दिया है । आपको बता दें पुलिस की तत्काल कारवाही और बढ़िया इन्वेस्टीगेशन के जरिये इस मासूम की जिंदगी बचाई गयी । बीते  शनिवार 10 दिसम्बर को हरिद्वार के ज्वाला पुर के कड़क मोहल्ले के एक घर से माह का शिवांग घर से गायब हो गया था ।

उसके बाद मुख्यमंत्री नेभी इस मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द बच्चे को ढूंढने के निर्देश दिए दिया थे जिसके बाद आनन्  फानन में काय्वाही करके बच्चे को बरामद किया गया । साथ ही बच्चा चोरी करने वाले आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया है ।

सोता हुए बच्चे को उठा ले गया बाबा

हमारे घरों में अक्सर दान दक्षिणा मांगने वाले गरीब लोग और बाबा आते रहे हैं । लेकिन ऐसे में सभी को बाहरी आने वालों से सहित रहने की आवश्यकता है । बीते शनिवार 10 दिसम्बर को भी ऐसे ही हरिद्वार निवासी रविंद्र के काम पर जाने के बाद एक बाबा उनके गहरा दान लेने के लये आया । पत्नी राखी ने बाबा को कुछ पैसे दिए और अपने रोजमर्रा के कामों में लग गयी । अंदर से कुंडा डालने भूल गयी ।

उत्तराखंड पुलिस की मुस्तैदी ने 8 माह के शिवांग को पहुंचाया घर, उजड़ने से बचाई माँ की गोद

वही घर में उसके दो बच्चे 5 साल की बेटी दिव्या और 8 महीने का बीटा शिवांग खेल रहे रहे थे । कुछ देर बाद बेटे शिवांग के सोने के बाद राखी उसे कमरे में सुला कर ऊपर हट पर कपडे सूखने चली गयी । नीचे आयी तो बेटा गायब था । उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी ।  थोड़ी ही देर में ये खबर चारों तरफ फ़ैल गयी और पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी ।

तत्काल एक्शन में आयी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कबाछे को ढूढ़ने का काम शुरू किया और आस पास के इलाकों में बाबा वेषधारी व्यक्ति की तलाश में जूट गयी । CCTV  में खंगालने पर दो लोग ऐसे ही 1 छोटे बच्चे को ले जाते हुए दिखे । िर उन्दोनो की तलाश भी शुरू की गयी ।

उत्तराखंड पुलिस की मुस्तैदी ने 8 माह के शिवांग को पहुंचाया घर, उजड़ने से बचाई माँ की गोद

रविवार को एक स्थानीय  पत्रकार नरेश तोमर  को किसी महिला के का फ़ोन से बच्चे के बारे में जानकारी मिली .  जिसके बाद एसएसपी ने उसी समय रोड़ी बेलबाड़ा चौकी प्रभारी को फाॅर्स के साथ बताई गयी लोकेशन पर भेजा । जहाँ पर बच्चा सकुशल बरामद किया गया और साथ ही 7 आरोपी जिनमे 1 पुरुष और 6 महिलायें शामिल हैं । उनको भी हिरासत में लिया गया । और एक माँ को उसके बच्चे को सौंप दिया गया आपको बता दें बच्चे को 2.5 लाख में बेचने का सौदा किया जा चुका था।

Similar Posts