Yellow Location Pin

गर्भगृह स्वर्णमंडित होने के बाद केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

Yellow Location Pin

अब यात्राकाल के साथ ही शीतकाल में भी धाम पुलिस और मंदिर समिति की निगरानी में रहेगा।

Yellow Location Pin

धाम में पूरे शीतकाल के लिए एक सब इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 

Yellow Location Pin

साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी धाम की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।

Yellow Location Pin

27 अक्टूबर को मंदिर के कपाट बंद होने से पूर्व करीब 30 किलो सोने से धाम के गर्भगृह को स्वर्णमंडित कर दिया गया था।

Yellow Location Pin

गर्भगृह स्वर्णमंडित होने के कारण पुलिसकर्मी नियमित रूप से शीतकाल के लिए धाम में तैनात किए गए हैं। 

Yellow Location Pin

रोस्टर के हिसाब से एक महीने बाद अन्य पुलिस कर्मियों को वहां भेजकर इन्हें धाम से वापस बुला लिया जाएगा।

Yellow Location Pin

रोस्टर के हिसाब से एक महीने बाद अन्य पुलिस कर्मियों को वहां भेजकर इन्हें धाम से वापस बुला लिया जाएगा।

Yellow Location Pin

मंदिर समिति के कर्मचारी भी रोस्टर के हिसाब से धाम में नियमित ड्यूटी देंगे

Yellow Location Pin

 अब धाम में शीतकाल के दौरान भी विद्युत आपूर्ति सुचारू रहेगी।

Yellow Location Pin

साथ ही पेयजल व राशन की व्यवस्था भी मंदिर समिति की ओर से की गई है। 

Yellow Location Pin

 वर्ष 1996, वर्ष 2006 व वर्ष 2007 में चोरी की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। 

Yellow Location Pin

वर्ष 1996 व्  2007 में मंदिर के ऊपर का कलश चोरी हो  गया था.

Yellow Location Pin

 वहीं, वर्ष 2006 में मंदिर का ताला तोड़कर वहां से चांदी की प्लेट व अन्य सामग्री चोरी हो गई थी।

Yellow Location Pin

 इस दौरान 15 फीट तक बर्फ और माइनस 20 डिग्री तापमान में भी पुलिस कर्मियों ने वहां ड्यूटी करेंगे। 

Yellow Location Pin

उत्तराखंड से जुडी ऐसी ही खास व् अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें