कहते हैं सिर्फ पैसे होने से आप अमीर नहीं होते उसके लये एक बड़े दिल की जरुरत होती है । आज कल जहाँ लोग खुद के पास बहुत पैसा होने के बाद भी गरीबों का हक़ मार रहे हैं । वही राज्य में में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचते हैं ।
हम बात कर रहे हैं बागेश्वर के करुली के निवासी ईश्वरी लाल साह(ईश्वर) की । जो की बकरी चराते हैं और साथ ही कई बार वह मजदूरी भी करते हैं।
ईश्वरी लाल साह ने अपनी जमीन को जूनियर हाईस्कूल करुली को दान कर दिया , जिससे यहाँ के बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाया जा सके ।
बकरी चराते हुए मन में आया था ख्याल
आपको बता दें करुली निवासी ईश्वरी लाल साह(ईश्वर) अक्सर जूनियर हाईस्कूल करुली की तरफ अपनी बकरियां चाहने के लिए जाते थे । उन्होंने वहां पर अकसर बच्चों को उबड़ खाबड़ जमीन पर कहते हुए देखा था । स्कूल में चार दीवारी भी नहोने की वजह से जानवर अंदर आ जाते थे जिससे बच्चों की दिखातें होती थी ।
तभी उनके मन में स्कूल को को अपनी जमीन दान करने के ख्याल आया । और उन्होंने इसे सच साबित करते हुए स्कूल की बेहतरी के अपनी जामें दान कर दी . जिसे मिले 2.50 लाख रूपए स्कूल में खेल का मैदान बनाए व् चार दीवारी के लिए खरच किये जायगे ।
हर तरफ से मिल रही है खूब सराहना
ईश्वरी लाल साह के इस काम की हर तरफ काफी सराहना हो रही है । उनके अनुसार उनका यह दान बहुत ही छोटा है . वे कहते हैं मुझसे जितना हुआ मैंने किया । स्कूल प्रशासन ने भी उनके इस कदम की सराहना की की है ।
ईश्वरी लाल की खुद की बेटी भी इसी स्कूल में पढ़ती है । आपको बता दें ये वही जूनियर हाईस्कूल करुली है जहाँ की बच्चों के सुलेख काफी चर्चा में रहा है ।
स्कूल द्वारा यहाँ होने वाले विकास कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी ईश्वरी लाल साह को ही सौप दी जिससे उनके द्वारा दी गयी धनराशि का राशि का सदुपयोग हो सके।