4 जनवरी आज का मौसम : उत्तराखंड इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है . पूरे प्रदेश में जमा देने वाली सर्दी हो रही है , हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में ठंड के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं। उत्तराखंड में जब ठंड का नाम आता है तो सबसे पहले जहन में पहाड़ों की तस्वीर आ जाती है, लेकिन आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि इस बार पहाड़ कम और मैदान ज्यादा ठिठुर रहे हैं।
आज 4 जनवरी आज का मौसम में भी इस सर्दी से निजात मिलने की सम्भवना नहीं है . कोल्ड-डे कंडीशन बरकरार रहेगी । आगे जानिए कैसा रहेगा आपके मंडल का मौसम :
छाया है शीतलहर का प्रकोप
राज्य में इस साल मैदानी इलाकों में पहाड़ों से अधिक ठंड हो रही है। आपको बता दें हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले इस समय सबसे अधिक सर्दी की चपेट में हैं यहाँ लोग ठंड से घरों में दुबके हुए हैं। कोल्ड डे की स्थति बनी हुई है । 3 जनवरी के दिन हरिद्वार के रुड़की में मसूरी, नैनीताल और मुक्तेश्वर से भी ज्यादा तापमान नीचे लुढ़क गया।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार रुड़की का अधिकतम तापमान नीचे आकर 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो सामान्य से 7 डिग्री नीचे है , इसके अलावा मसूरी का अधिकतम तापमान 13.3 रिकॉर्ड किया गया और नैनीताल का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया।
4 जनवरी आज का मौसम
2 दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बताई गयी है . 4 जनवरी को भी तापमान में गिरावट की रहेगी । मौसम विभाग के अनुसार ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा । उधर पहाड़ों में अगले कुछ दिन तक मौसम साफ बना रहेगा।
जयदा तर जिलों में ठंडी हवाओं का असर रहेगा । अभी पहाड़ी अगले कई दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है। आज 4 जवारी को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले में कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी। मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा, इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राजधानी में देहरादून में भी मौसम काफी ठंडा रहेगा . ठंडी हवाएं बेचैनी बढ़ा सकती हैं। आसमान में बादल छाए रहेगें। आगे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है ।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |