उत्तराखंड के पंतनगर से आयी बड़ी खुशखबरी , इन दो महानगरों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा
|

उत्तराखंड के पंतनगर से आयी बड़ी खुशखबरी , इन दो महानगरों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

उत्तराखंड विकास के मामले में नित नए आयामों को छु रहा है . इसी क्रम में उत्तराखंड के पंत नगर से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है . प्राप्त जान करि के अनुसार उत्तराखंड के पंत नगर से जल्दी ही दो बड़े महा नगरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है .

26 मार्च से उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट से भारत के जयपुर और लखनऊ तक हवाई सेवा शुरू होगी। रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

हाईटेक हुआ पंतनगर एयरपोर्ट, बम डिफ्यूज यार्ड बनकर हुआ तैयार

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने घोषणा की कि इंडिगो एयरलाइंस 26 मार्च से पंतनगर हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करेगी।or जैयर और और लखनऊ आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा हो जायगी ।

Dehradun-Pantnagar flight service takes off; check out schedule, ticket  price - The Statesman

 

26 मार्च को लखनऊ और जयपुर के लिए इंडिगो की उड़ानें शुरू होंगी। फ्लाइट पंतनगर से दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी और जयपुर दोपहर 1:40 बजे पहुंचेगी।

Indigo flight: Indigo announces 8 new flights ahead of Diwali - Check full  list, routes | Zee Business

 

इसी प्रकार 26 मार्च को ही अपराहन 4:00 पंतनगर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए फ्लाइट रवाना होगी जो साय 5:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

File:Pantnagar airport departure.jpg - Wikipedia

श्री भट्ट ने बताया कि जयपुर और लखनऊ जैसे महानगरों से पहाड़ की वादियों में पर्यटन का लुफ्त उठाने वाले पर्यटकों को हवाई मार्ग से आसानी होगी। इसके अलावा पंतनगर से इन दोनों महानगरों में जाने वाले लोगों को भी हवाई यात्रा से सहूलियत होगी।

Similar Posts