Akash Madhwal Roorkee
|

Akash Madhwal Roorkee: उत्तराखंड के रुड़की के इस प्लेयर ने मुंबई इंडियन्स की डूबती नैया को किया पार , माँ की एक ‘हां’ ने बना दिया क्रिकेट स्टार

Akash Madhwal Roorkee: 2023 का आईपीएल इन दोनों अपने चरम पर है . प्लेऑफ के मैच खत्म होने के बाद उत्तराखंड के रुड़की का एक युवा मुंबई इंडियंस की तरफ से क्रिकेट स्टार की तरह उभरा है। हम बात कर रहे हैं रुड़की के आकाश मधवाल की जिन्होंने हाल ही में जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में अपने बढ़िया प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस टीम को टूर्नामेंट में जीवित रखा है।
आपको बता दें आकाश मधवाल  ने रुड़की के कोर इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल कर रखी है और बचपन में वह इंजीनियर बनना चाहते थे।  लेकिन अचानक ही एक ₹300 का फॉर्म उन्होंने भरा जिसके बाद उनकी किस्मत पलट गई और वह उत्तराखंड के साथ क्रिकेटर बन गए। Akash Madhwal Roorkee
Akash Madhwal, engineering student who bowled LSG's hopes; know from where he graduated

बीटेक के बाद भी  जारी रखा क्रिकेट का सिलसिला 

आकाश मधवाल की माताजी आशा मधवाल बताती हैं कि इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद भी आकाश ने क्रिकेट खेलना जारी रखा उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक रहा था। आकाश की माताजी बताती हैं कि 1 दिन अचानक आकाश का फोन आया और उन्होंने बताया कि उत्तराखंड क्रिकेट ट्रायल के लिए ₹300 का फॉर्म भरा जा रहा है और मुझसे फॉर्म भरने की अनुमति माता ने भी हां कर दी जिसके बाद क्रिकेट में उनकी किस्मत बदल दी। Akash Madhwal Roorkee
इस ₹300 के फॉर्म ने आकाश को उत्तराखंड की रुड़की से आईपीएल तक पहुंचा दिया . जहां आज उन्हें पूरे देश और विदेश में पहचान मिली . उनकी  बॉलिंग प्रतिभा से भारतीय क्रिकेट को एक अच्छे बॉलर की उम्मीद जगी है। 
उत्तराखंड क्रिकेट एकेडमी में पहुंचकर उनके खेल में और भी निखार आने लगा और दिन पर दिन उनका खेल बेहतर होता गया साथ ही उन्हें उत्तराखंड क्रिकेट टीम में जगह मिली और उसके बाद कप्तान बनने का मौका भी मिला। Akash Madhwal Roorkee
Akash Madhwal Height, Age, Family, Biography & More » StarsUnfolded
आकाश उत्तराखंड क्रिकेट की तरफ से खेलते हैं वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज बॉलर के रूप में जाने जाते हैं उनके खेल में होते निखार को देखकर एक अधिकारी ने उन्हें आरसीबी टीम के लिए नेट बॉलर के रूप में रखा।
Akash Madhwal: Engineer, Pant's neighbour and MI's trump card who eliminated Lucknow Super Giants | Sports News,The Indian Express
इसके बाद पिछले साल उन्हें मुंबई आईपीएल की नीलामी में बोली तो नहीं मिली लेकिन मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्हें आकाश कुमार यादव की जगह रिप्लेसमेंट के रूप में रख लिया जिसके बाद आकाश का आईपीएल का सफर शुरू हो गया और उन्होंने एक के बाद एक बढ़िया प्रदर्शन करते हुए आज आईपीएल के क्वालीफायर मैच तक मुंबई इंडियंस को पहुंचा दिया उनके द्वारा बढ़िया बॉलिंग प्रदर्शन से आईपीएल की मुकाबले में अभी तक मुंबई इंडियंस बनी हुई है। Akash Madhwal Roorkee
image credit : amar ujala

आकाश मधवाल की  बायोग्राफी 

आकाश का जन्म स्थान रुड़की उत्तराखंड है।  उनका जन्म 25 नवंबर 1993 में हुआ था। वह दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं और उनकी बल्लेबाजी शैली दाएं हाथ की है। आकाश के पिता का नाम घनानंद मढ़वाल है . जो सेना में एमईएस विंग में काम करते हैं उनकी माता का नाम आशा मधवाल है , जो एक गृहणी  हैं।  उनका एक भाई भी है जिसका नाम आशीष है।  Akash Madhwal Roorkee

 

आकाश की स्कूली शिक्षा रुड़की पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई उसके बाद उन्होंने 2016 में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। 

क्रिकेट करियर

आकाश ने शुरुआत में उत्तराखंड क्रिकेट के लिए खेलना शुरू किया . 2019 में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया उसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने 2020-21 में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ए के लिए अपना डेब्यू किया। 

आकाश का आईपीएल करियर 2022 से शुरू हुआ। 2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2000000 रुपए में खरीदा लेकिन इस सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला उसके बाद अगले सीजन फिर दोबारा वह मुंबई इंडियंस की तरफ से चुने गए और उन्होंने अपना पहला आईपीएल  डेब्यू मैच 2023 में खेला। और बढ़िया प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस की फाइनल की राह आसान करि.  Akash Madhwal Roorkee

Similar Posts