Join Group☝️

उत्तराखंडधार्मिक स्थलप्रसिद्ध व्यक्तित्व

Akshay kumar Kedarnath: नंगे पैर बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, दर्शन कर लिया बाबा का आशीर्वाद

Akshay kumar Kedarnath: केदारनाथ में भक्तों का ताँता लगा हुआ है . और लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं ।  जिनमे बॉलीवुड और फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां भी शामिल है । इसी क्रम में  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की .

  मंदिर में दर्शनकरने के बाद उन्होंने केदारनाथ के आस पास के क्षेत्र का  भ्रमण भी किया। आपको बता दें अक्षय कुमार कुछ समय पहले ही  अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून आये थे । जहाँ से वे केदारनाथ बाबा के देशों को पहुंचे हैं  .  Akshay kumar Kedarnath

प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार मंगलवार को सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए निकले थे। सूत्रों के अनुसार  वह बुधवार से  दो दिनों तक रुड़की में शूटिंग करेंगे। Akshay kumar Kedarnath

image credit : India Today

27 दिन में साढ़े चार लाख भक्तों ने किये दर्शन 

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी केदारनाथ यात्रा में भाग लेने वालों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कपाट खुलने के 27 दिन के अंदर ही दर्शनार्थियों की संख्या साढ़े चार लाख तक पहुंच चुकी है ।  मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, बाबा केदार के भक्तों में पहले 20 दिनों से अटूट उत्साह व् आस्था  है।

आपको बता दें  पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन आगंतुकों की संख्या में 18 हजार से अधिक की वृद्धि हो रही है। डीएम मयूर दीक्षित ने हमें सूचित किया है कि तीर्थयात्रियों का उचित स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार हो रहा है। Akshay kumar Kedarnath

 

Advertisement
Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत