Join Group☝️

उत्तराखंड की इस 21 वर्षीय युवा ने मोहा सबका मन , जानिए गढ़वाल की इस प्रसिद्ध गायिका के जीवन के संघर्ष के बारे में

उत्तराखंड का की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बाद कर काम कर रही हैं ।  सेना से लेकर पुलिस तक और खेल के मैदान से लेकर गीत संगीत  तक पहाड़ की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है।

देव भूमि की ऐसी ही एक प्रतिभा है अनीशा रांगड़  जो उत्तराखंड लोकगीत संगीत क्षेत्र की उभरती हुई युवा गायिका है। उन्होंने सिर्फ 21 वर्ष उम्र में ही उत्तराखंड लोकसंगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। छोटी सी उम्र में अनीशा की गायकी के लाखों दीवाने हैं  हैं।

May be a close-up of 1 person, standing and outdoors

गाती हैं कुमाउनी ,गढ़वाली और जौनसारी लोकगीत

आज अनीशा उत्तराखंड की फेमस सिंगर है। अनीशा रांगड़ कुमाउनी ,गढ़वाली और जौनसारी में गाने गाती है। अनीशा का मूल गायकी क्षेत्र गढ़वाली लोक गीत है।

May be an image of 1 person, standing and outdoors

गढ़वाली लोक गायिका के रूप में अनीशा के अनेकों गीत रिलीज हो गए है। अनीशा ने 400 से अधिक गीतों में अपनी मधुर आवाज दी है।

गाती हैं कुमाउनी ,गढ़वाली और जौनसारी लोकगीत 
गाती हैं कुमाउनी ,गढ़वाली और जौनसारी लोकगीत

अनीशा के गायकी का सफर बेहद संघर्षरत रहा। अनीशा बताती है कि उनकी माता जी को गायकी का बहुत शौक था, औऱ बहुत अच्छा गा लेती हैं, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों में वो अपना शौक पूरा नही सकी।

May be an image of 4 people, people standing and people sitting

मगर उन्होंने खुद को अपनी बड़ी बेटी अनीशा में देखा, और अनीशा को भी गीत गायन सिखाया। इसके बाद अनीशा अपने स्कूलों में भी गीत संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने लगी, और बाहर भी छोटे छोटे संगीत प्रोग्राम करने लगी।

May be an image of 1 person, standing and outdoors

गायकी का सफर  रहा बेहद संघर्ष पूर्ण

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल के क्यारी गाँव से संबंधित अनीशा रांगड़ का परिवार वर्तमान में डालनवाला ऋषिकेश देहरादून में रहता है। इनके पिता पिता श्री किशोर सिंह रांगड़ वाहन चालक का काम करते हैं, और माता गृहणी  है ।

गायकी का सफर  रहा बेहद संघर्ष पूर्ण 
गायकी का सफर  रहा बेहद संघर्ष पूर्ण

अनीशा रांगड़ ने अपनी मेहनत से अपनी गायकी से  फेमस गायक सोहनपाल रावत का मन मोह लिया और  सोहनपाल को अनीशा की गायकी अच्छी लगी ,और उन्होंने अनीशा को स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करने बुलाया ।

May be an image of 9 people, people sitting, people standing and indoor

वहां अनीशा रांगड़ की मुलाकात , गढ़वाली लोक गीतों के प्रसिद्ध गायक केशर पंवार जी से हुई, और  वे भी अनीशा की गायकी सुन तारीफ किये बिना नही रह सके।

May be an image of 6 people

फिर अनीशा ने अपनी गायकी की शुरुआत की और पीछे मुड़ कर नहीं  देखा । अनीशा रांगड़ और केशर पंवार का सुपरहिट गढ़वाली गीत “छल कपट ” को अभी तक 2 करोड़ 60 लाख लोगों द्वारा देखा गया । अनीशा रांगड़ गढ़वाली संगीत में  की एक प्रसिद्ध उभरता हुआ सितारा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत