उत्तराखंड की इस 21 वर्षीय युवा ने मोहा सबका मन , जानिए गढ़वाल की इस प्रसिद्ध गायिका के जीवन के संघर्ष के बारे में
|

उत्तराखंड की इस 21 वर्षीय युवा ने मोहा सबका मन , जानिए गढ़वाल की इस प्रसिद्ध गायिका के जीवन के संघर्ष के बारे में

उत्तराखंड का की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बाद कर काम कर रही हैं ।  सेना से लेकर पुलिस तक और खेल के मैदान से लेकर गीत संगीत  तक पहाड़ की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है।

देव भूमि की ऐसी ही एक प्रतिभा है अनीशा रांगड़  जो उत्तराखंड लोकगीत संगीत क्षेत्र की उभरती हुई युवा गायिका है। उन्होंने सिर्फ 21 वर्ष उम्र में ही उत्तराखंड लोकसंगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। छोटी सी उम्र में अनीशा की गायकी के लाखों दीवाने हैं  हैं।

May be an image of 1 person and jewellery

 

गाती हैं कुमाउनी ,गढ़वाली और जौनसारी लोकगीत

आज अनीशा उत्तराखंड की फेमस सिंगर है। अनीशा रांगड़ कुमाउनी ,गढ़वाली और जौनसारी में गाने गाती है। अनीशा का मूल गायकी क्षेत्र गढ़वाली लोक गीत है।

May be an image of 1 person, standing and indoor

 

गढ़वाली लोक गायिका के रूप में अनीशा के अनेकों गीत रिलीज हो गए है। अनीशा ने 400 से अधिक गीतों में अपनी मधुर आवाज दी है।

गाती हैं कुमाउनी ,गढ़वाली और जौनसारी लोकगीत 
गाती हैं कुमाउनी ,गढ़वाली और जौनसारी लोकगीत

अनीशा के गायकी का सफर बेहद संघर्षरत रहा। अनीशा बताती है कि उनकी माता जी को गायकी का बहुत शौक था, औऱ बहुत अच्छा गा लेती हैं, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों में वो अपना शौक पूरा नही सकी।

May be a close-up of 1 person, standing, sky and text

 

मगर उन्होंने खुद को अपनी बड़ी बेटी अनीशा में देखा, और अनीशा को भी गीत गायन सिखाया। इसके बाद अनीशा अपने स्कूलों में भी गीत संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने लगी, और बाहर भी छोटे छोटे संगीत प्रोग्राम करने लगी।

May be an image of 10 people and people standing

गायकी का सफर  रहा बेहद संघर्ष पूर्ण

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल के क्यारी गाँव से संबंधित अनीशा रांगड़ का परिवार वर्तमान में डालनवाला ऋषिकेश देहरादून में रहता है। इनके पिता पिता श्री किशोर सिंह रांगड़ वाहन चालक का काम करते हैं, और माता गृहणी  है ।

गायकी का सफर  रहा बेहद संघर्ष पूर्ण 
गायकी का सफर  रहा बेहद संघर्ष पूर्ण

अनीशा रांगड़ ने अपनी मेहनत से अपनी गायकी से  फेमस गायक सोहनपाल रावत का मन मोह लिया और  सोहनपाल को अनीशा की गायकी अच्छी लगी ,और उन्होंने अनीशा को स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करने बुलाया ।

May be an image of 1 person, standing and bridge

 

वहां अनीशा रांगड़ की मुलाकात , गढ़वाली लोक गीतों के प्रसिद्ध गायक केशर पंवार जी से हुई, और  वे भी अनीशा की गायकी सुन तारीफ किये बिना नही रह सके।

No photo description available.

 

फिर अनीशा ने अपनी गायकी की शुरुआत की और पीछे मुड़ कर नहीं  देखा । अनीशा रांगड़ और केशर पंवार का सुपरहिट गढ़वाली गीत “छल कपट ” को अभी तक 2 करोड़ 60 लाख लोगों द्वारा देखा गया । अनीशा रांगड़ गढ़वाली संगीत में  की एक प्रसिद्ध उभरता हुआ सितारा है।

Similar Posts