इन दिनों देश गणतंत्र दिवस की तैयारी में व्यस्त है . हर वर्ष 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस हर देशवासी के लिए बहुत ही गौरव का दिन होता है . गणतंत्र दिवस का सबसे बड़ा पर्व दिल्ली में राजपथ पर मनाया जाता है . जिसे देखने के लिए हर वर्ष देश विदेश से लोग आते हैं . गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनना हर देशवासी का सपना होता है।
हर साल गणतंत्र दिवस पर जहां देवभूमि उत्तराखंड की झांकी राजपथ की शोभा बढाती है वही इस बार प्रदेश के कई होनहार भी इस गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाले समारोह का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जिसमे बार की तरह इस बार भी राज्य के कई होनहार नौनिहालों को गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने का सुनहरा अवसर मिला है। जिनमें देवभूमि के जोशीमठ ब्लॉक के अंकित राणा भी शामिल हैं ।
बतौर एन0सी0सी0 कैडेट लेनेगे हिस्सा
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के चमोली जिले के नीती घाटी के मलारी गॉव निवासी अंकित राणा इस वर्ष रिपब्लिक डे की परेड में हिस्सा लेने जा रहे हैं . आपको बतादें अंकित राणा दिल्ली के राजपथ पर में बतौर एन0सी0सी0 (राष्ट्रीय कैडेट कोर) कैडेट प्रतिभाग करेंगे। अंकित मूल रूप से जोशीमठ ब्लाक क्षेत्र के मलारी गांव निवासी हैं .
आपको बता दें इंटर तक की शिक्षा के बाद अंकित अब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से पढ़ाई कर रहे हैं . अंकित राणा एक एनसीसी कैडेट है। अंकित ने अपने मेहनत और लगन से पूरे जिले में Best एनसीसी कैडेट बनने का मुकाम हासिल किया है। जिसकी वजह से उन्हें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है।
बचपन में होगया था पिता का निधन
आपको बता दें अंकित एक बेहद गरीब परिवार से से आते हैं । उन्होंने अपने जीवन में कई काफी संघर्ष किया है । जानकारी के अनुसार अंकित के पिता देव सिंह राणा का बचपन में ही निधन हो गया था। जिसके बाद अंकित राणा विपरीत परिस्थितियों के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और रिपब्लिक डे परेड तक सफर तय किया । और अपनी मां के सपनों को साकार करने में जुटे हुए हैं।
अंकित राणा की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है . उनकी इस उपलब्धि से परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है । हम E-DEV BHOOMI की ओर से उत्तराखंड की इस होनहार बेटे को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |