Join Group☝️

उत्तराखंड की इस सिंगल मदर ने मलेशिया में लहराया तिरंगा , इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल

उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतिभा के दम पर देश में ही नहीं विदेश में भी अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा वंदना बिष्ट की कौलागढ़ निवासी छोटी बहन अर्चना बिष्ट ने भी अपनी हुनर से पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है ।

अर्चना बिष्ट ने मलयेशिया इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में  स्वर्ण पदक जीतकर देश-प्रदेश को गौरवंगीत किया है . वर्तमान में अर्चना बिष्ट ओएनजीसी में सहायक सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्य कर रही हैं . अर्चना बिष्ट इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक फेडरेशन में  वन – लेवल कोच के रूप में सिखाती हैं

अर्चना हैं सिंगल मदर

आपको बता दें देहरादून की अर्चना बिष्ट  एक  सिंगल मदर हैं। और इस समय ONGC में सहायक सुपरिटेंडेंट के पद कार्यरत हैं ।    अर्चना ने प्रदेश व् भारत का नाम शॉटपुट (भाला फेंक) में रोशन किया है। अर्चना बिष्ट इससे पूर्व भी वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलिया में हिस्सा ले चुकी हैं .

उत्तराखंड की इस सिंगल मदर ने मलेशिया में लहराया तिरंगा , इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल

आपको बता दें अर्चना ने इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉटपुट (भाला फेंक) में गोल्ड मैडल हासिल किया है । दिसम्बर माह में 3-4  तारिख में मलयेशिया में आयोजित इस चैंपियनशिप में 49 वर्षीय अर्चना बिष्ट ने यह गोल्ड मैडल अपने  नाम किया।

अर्चना देते हैं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों फ्री कोचिंग

आपको बता दें अर्चना बिष्ट अर्चना आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों फ्री कोचिंग भी देती हैं। अर्चना के पिता  के पिता ओएनजीसी में कार्यरत थे। और उनकी मां एक स्कूल में  प्रधानाध्यापिका थीं। खेल के अतिरिक्त अर्चना  अपनी बहन वंदना बिष्ट के साथ-साथ बिष्ट भी सामाजिक कार्य में भी योगदान देते हैं ।

उत्तराखंड की इस सिंगल मदर ने मलेशिया में लहराया तिरंगा , इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल

 

 

आपको बता दें अर्चना बिष्ट के कोच जगजीत सिंह भी ओएनजीसी में खिलाड़ी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलेशिया के कुआलालंमपुर में आयोजित इस चैंपियनशिप में भारत से 56 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत