|

देवभूमि में सेना देगी 1 साल तक 100 बच्चों को NEET और JEE की फ्री कोचिंग, जानिए क्या है चयन प्रक्रिया

उत्तराखंड से सेना व् सामान्य परिवारों बच्चों से जुड़ी ख़ुशख़बरी सामने आई है। उत्तराखंड राजधानी देहरादून में सेना और सामान्य परिवारों के 100 बच्चों को NEET और JEE की एक साल तक फ्री कोचिंग दी जाएगी।

जिससे सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर होनहार बच्चों को काफी मदद मिल जायगी  इसके लिए  आनलाइन आवेदन करना होगा और लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के माध्यम से उत्तराखंड के युवाओं का चयन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

ऐसे में यदि आप भी NEET और JEE  की मुफ्त कोचिंग का फायदा उठाना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको www.niedo.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होना।  चयनित हुए सेना तथा सामान्य परिवारों के 100 युवाओं को एक साल के लिए गढ़वाली इंडियन आर्मी आईओसी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। जो देहरादून के वार मेमोरियल गर्ल्स एवं ब्यॉय हॉस्टल में दी जाएगी।

NEET JEE Free Coaching : IIT AIIMS top rankers to provide free crash course for JEE NEET tweets nishank - AIIMS और IIT के पूर्व छात्र दे रहे हैं NEET व JEE

मुफ्त कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों के 12वीं में 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, साथ ही परिवार की सालाना आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 

लिखित परीक्षा व इंटरव्यू से होगा चयन

लिखित परीक्षा, साक्षात्कार तथा मनोवैज्ञानिक की स्क्रीनिंग के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाएगा। जिसमें 40 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही जवाब पर 4 अंक तथा हर गलत जवाब पर एक अंक काटा जाएगा। लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाएगा। चयनित बच्चों को एक साल तक हॉस्टल में रहने के साथ ही तमाम सुविधा दी जाएगी। 

गढ़वाल राइफल, इंडियन ऑयल और ट्रेनिंग पार्टनर नेशनल इंटीग्रिटी एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के बीच इसे लेकर अनुबंध किया गया है। लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से मुफ्त NEET और JEE कोचिंग के लिए उत्तराखंड के 100 बच्चों का चयन किया जाएगा।

तो यदि आप NEET और JEE की तैयारियों के लिए कोचिंग की योजना बना रहे हैं । तो इस परीक्षा के अप्लाई कर सकते हैं

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts