इन सर्दियों औली में आनंद लीजिये नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप, पयर्टकों के लिए किये गए हैं विशेष इंतेज़ाम
|

इन सर्दियों औली में आनंद लीजिये नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप, पयर्टकों के लिए किये गए हैं विशेष इंतेज़ाम

सर्दिओं में पहाड़ों की बर्फ में घूमने का मजा ही अलग है । इस बर्फवारी को देखने हर साल लाखों कीसंख्या में सैलानी उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं । राज्य  सरकार भी इस बार सैलानियों को लुभाने के लिए कई विशेष इंतज़ाम कर रही है।

इस बार उत्तराखंड पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। चमोली जिले में स्थित  औली में हर वर्ष की तरह इस वर्ष स्कीइंग चैंपियनशिप आयोजित की जायगी । इसके अलावा प्रदेश के कई शहरों में पैराग्लाइडिंग शुरू हो गई है। साथ ही ऋषिकेश राफ्टिंग और बंजी जंपिंग के लिए मशहूर है।

यह भी पढ़ें : कड़े संघर्ष से गुजर कर उत्तराखंड के इस युवा ने पायी अंतरराष्ट्रीय ख्याति, वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर रच डाला इतिहास

खिलाडी दिखाएंगे बर्फ में जौहर

राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों (राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप) के आयोजन के दौरान यहां खिलाड़ियों ने बर्फ में खूब जौहर दिखाए। अब यहां एक बार फिर राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन होने जा रहा है।

बर्फबारी से खिले स्कीइंग खिलाड़ियों के चेहरे, देखें तस्वीरें

चमोली जिले के औली में दो से पांच फरवरी तक विंटर गेम्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड समेत कई राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप-2023 में चार इवेंट होंगे। इनमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

सर्दियों में बर्फ का मज़ा लेना है तो औली है पर्फेक्ट जगह - Tripoto

इसके अलावा हिमालयन ट्रॉफी-2023 के तहत सात और आठ फरवरी को पुरुषों और महिलाओं के लिए एफआइएस द्वारा स्वीकृत जाइंट सलालम रेस का भी आयोजन किया जाएगा।

औली करेगा राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी

औली को राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी मिलना प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। ऐसा इसलिए क्योंकि एफआईएस किसी भी सेंटर को तभी मंजूरी देता है, जब वह अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और मानकों से मेल खाता हो। औली इनके सभी मानकों और मानदंडों पर खरा उतरा है।

Auli Events 2022 - Auli National and International Skiing Events – Events in Auli

पर्यटन विभाग ने भी आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए औली में 3.5 किलोमीटर रेसिंग ढलान का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। पर्यटन विभाग द्वारा औली के लिए एक मास्टर प्लान भी तैयार किया गया है, जिसे कैबिनेट स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

औली: हमारा अपना स्विटजरलैंड - Kafal Tree Auli Uttarakhand

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड इस आयोजन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ (एफआइएस) द्वारा अनुमोदित रेसिंग स्कीइंग का आयोजन भी प्रस्तावित है। बता दें कि औली के नंदादेवी स्लोप को अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए मान्यता मिली हुई है। इस स्लोप की लंबाई 1.35 किमी और चौड़ाई 40 मीटर है।

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts