खोले गए बाबा केदार नाथ के द्वार ,तिरंगा लेकर 4 साल के नन्हे भक्त आदित्य ने तय की 16 किमी की यात्रा
|

खोले गए बाबा केदार नाथ के द्वार ,तिरंगा लेकर 4 साल के नन्हे भक्त आदित्य ने तय की 16 किमी की यात्रा

केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को भक्तों के दर्शन के लिए पवित्र अनुष्ठानों के साथ खले दिए गए । इस अवसर पर धाम में आस्था और उत्साह की बाढ़ आ गई। सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों से कपाट खुल गए और धाम महादेव के जयकारे से गूंज उठा। इसके अलावा, तीर्थयात्रियों ने ढोल की थाप पर नृत्य किया।

मंगलवार को सुबह 6:20 बजे शुभलग्न में भगवान आशुतोष के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. यह एक खुशी का मौका था और इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हुए थे।

image credit to amar ujala
image credit to amar ujala

4 साल की के आदित्य ने फहराया केदारनाथ पर तिरंगा

इनमें एक चार साल का आदित्य नाम का बलाक  भी था, जो अपने पिता के साथ गुजरात के बड़ौदा से आया था। आदित्य ने भीड़ का ध्यान आकर्षित किया और आकर्षण का केंद्र बन गया।

Kedarnath:बाबा का नन्हा भक्त...16 किमी पैदल चलकर धाम पहुंचा चार साल का  आदित्य, तिरंगा लेकर लगाए जयकारे - Kedarnath Dham Door Open Four Year Old  Aditya From Gujarat Reached Dham By Foot

यह छोटा बच्चा अपने पिता के साथ धोती, कुर्ता, पर्वत टोपी और तिरंगा लिए गौरीकुंड से 16 किमी की दूरी तय करता है। धाम पहुंचने पर, बाबा के दर्शन के दौरान तिरंगे को थामे बालक आकर्षण का केंद्र बन गया, जिसने मंदिर परिसर और उसके बाहर उपस्थित सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

image credit to amar ujala

गूंजे जय बाबा केदार के जयकारे

कपाट खुलने के मौके पर धाम में करीब चार हजार श्रद्धालु मौजूद रहे और जय बाबा केदार के जयकारे गूंजते रहे। देश और उत्तराखंड की सुख-समृद्धि की कामना के साथ धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी केदारनाथ पहुंचकर पूजा की। दोपहर चार बजे तक 18 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके थे।

image credit to amar ujala

कपाट खोलते ही पूरा केदारपुरी क्षेत्र बाबा के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग ने गर्भ गृह में केदारनाथ को समाधि रूप से जागृत किया और अन्य धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया। साथ ही समाधि की भस्म व पुष्प को भक्तों को प्रसाद रूप में वितरित किया गया। मुख्य पुजारी एवं वेदपाठियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की। इस दौरान बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों का उल्लास चरम पर रहा।

image credit to amar ujala

केदारनाथ के कपाट खुलने पर पार्श्व गायक रूप कुमार राठौड़, सोनाली राठौर और उनकी बेटी ने भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति दी जिस पर श्रद्धालु झूमते रहे। कार्यक्रम में गायक राठौड़ की बेटी रीमा ने शिव स्तुति का गायन कर लोगों को भाव विभोर कर दिया।

image credit to amar ujala

इंदौर के चालीस सदस्यीय दल ने केदारनाथ में हनुमंत भगवान ध्वज के तहत बैंड की शानदार प्रस्तुतियां दीं। दल में शामिल युवक व युवतियों ने भगवान शिव के भजनों पर आधारित धुनों को बैंड के साथ प्रस्तुत किया जिससे केदारपुरी में माहौल भक्तिमय हो गया।

Similar Posts