चमोली की इन मैडम जी ने बढ़ाया देवभूमि का गौरव , राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
|

चमोली की इन मैडम जी ने बढ़ाया देवभूमि का गौरव , राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

उत्तराखंड की बेटियां आज कंधे से कन्धा मिला कर सबके साथ अपनी प्रतिभा इ दम पर देवभूमि का नाम रोशन कर  रही हैं . हम आपको अपने लेखों के माध्यम से आपको इन होनहार बिटियों से रूबरू करवाते रहते हैं । इसी क्रम में आज हम आपको राज्य  की और होनहार  बेटी से  रूबरू करवा रहे हैं जिनका चयन ऑल इंडिया सिविल सिर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हो गया है।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं चमोली जिले के नंदानगर कुंदनपुर सेंती निवासी शिक्षिका बबीता जोशी की। बबीता का चयन  राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हो गया है। आपको बता दें बबीता जोशी एक व्यायाम शिक्षिका हैं । और बहुमुखी प्रति प्रतिभा  की धनी हैं ।

कड़ी मेहनत से पायी सफलता 

आपको बता दें बबीता जोशी  मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के नंदानगर कुंदनपुर सेंती की निवासी हैं . बबीता वर्तमान में चमोली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज कांडाई नंदानगर में व्यायाम शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं .  बबीता चहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं . व्ययाम के साथ उन्हें खेल कूद में काफी रुचि रही .

चमोली की इन मैडम जी ने बढ़ाया देवभूमि का गौरव , राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

बबीता ने जीवन कई विपरीत परिस्थतियों के बाद  भी हार नहीं मानी . एक शिक्षिका के रूप में कार्र्य करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने का पय्याश करती रही । अब  बबीता जोशी की चयन ऑल इंडिया सिविल सिर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हो गया है। हाल ही में राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज की महिला वर्ग की टीम का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में चयन किया गया।

क्षेत्र में छाया खुशी का माहौल

आपको बता दें  बबीता की इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला और  प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज कांडई ने जहां खुशी  व्यक्त की है . और बबीता को बधाई दी है . साथ ही बबीता की इस सफलता से परिवार में ख़ुशी का मौहाल है . और पूरे खुशी की लहर है।

Badminton Club | City of Minnetonka, MN

चमोली  के राजकीय इंटर कॉलेज कांडाई नंदानगर  में व्यायाम शिक्षिका बबीता इससे पूर्व भी एएनओ एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर के रूप में चयनित हो चुकी है। इस प्रतियोगिता में बबीता ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए  बैडमिंटन में सिल्वर पदक प्राप्त किया ।  साथ ही उन्होंने थ्रो बॉल में  स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK3Gwgswz-HZAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts