अप्रैल की इस तिथि पर खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट , बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर तय हुई तिथि

Edevbhoomi
अप्रैल की तिथि पर खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट , बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर तय हुई तिथि

चार धाम यात्रा के मुख्य तीर्थ स्थल बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख निश्चित कर दी गयी है । बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर पारम्परिक तरीके से तिथि को निकला गया । समारोह में पंचांग गणना  टिहरी में नरेंद्रनगर के राजमहल में धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई।

बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि निकलने के कार्य  को पूरे  विधि विधान के साथ पूरा किया  गया । इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां उपस्थित थे ।

27 अप्रैल को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

पूरे विधि विधान के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर मदिर के कपाट खोले जायेंगे . इससे पूर्व  12 अप्रैल 2023 को गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा निकाली जाएगी.

अप्रैल की तिथि पर खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट , बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर तय हुई तिथि

2022 में कोरोनाकाल के दो साल बाद बिना बंदिशों के चली चारधाम यात्रा पिछले साल  हुई चार  धाम यात्रा काफी  सफल रही थी जिसमे रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये थे ।

2022 में उमड़े रिकॉर्ड तीर्थ यात्री 

पिछले वर्ष बदरीनाथ धाम में 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालु पहुंचे थे। वहीं, रिकॉर्ड संख्या में गंगोत्री धाम में 624451 तीर्थ यात्री पहुंचे जबकि यमुनोत्री धाम में 485635 तीर्थ यात्रों दर्शनों के लिए पहुंचे। केदारनाथ यात्रा में रिकॉर्ड 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। जबकि यात्रा से 211 करोड़ का कारोबार हुआ था।

अप्रैल की तिथि पर खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट , बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर तय हुई तिथि

चारों धामों में करीब 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा का समापन हो गया था।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder
Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।