बागेश्वर के इस युवा का हुआ अंडर-19 क्रिकेट टीम में सलेक्शन, इनके नाम है ये अद्भुत रिकॉर्ड
|

बागेश्वर के इस युवा अभिषेक दफौटी  का हुआ अंडर-19 क्रिकेट टीम में सलेक्शन, इनके नाम है ये अद्भुत रिकॉर्ड

आज के समय में उत्तराखंड के युवा खेल कूद में बढ़ चढ़ का भाग ले रहे हैं । और अपनी प्रतिभा के दम देश व् प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे हैं ।  एथलेटिक्स से लेकर क्रिकेट सभी खेलो में युवा बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं । देवभूमि  के होनहार खिलाड़ी क्रिकेट के क्षेत्र में खूब नाम कमा रहे हैं।

इसी क्रम में एक खुशखबरी  बागेश्वर से आई है। पहाड़ के बागेश्वर  के अभिषेक दफौटी  का चयन अंडर-19 क्रिकेट टीम में हो गया है । अभिषेक दफौटी  उत्तराखंड से क्रिकेट जगत का एक उभरता हुआ सितारा हैं । अभिषेक दफौटी  जैसे युवाओं की सफलता को देखकर दूसरे लोगों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

लगातार 5 अर्द्धशतकों का बनाया रिकॉर्ड

मूल रूप से बागेश्वर के रहने वाले अभिषेक दफौटी य अब उत्तराखंड की अंडर-19 टीम में चौके-छक्के लगाते दिखेंगे।  अभिषेक बल्लेबाज होने के साथ ही बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। उपलब्धियों की बात करें तो बीसीसीआई के अंडर-19 बालक वर्ग (वनडे फार्मेट) के लिए अभिषेक का चयन स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में हुआ था।

Uttarakhand Cricket League - उत्तराखंड क्रिकेट लीग का आगाज, दस शीर्ष टीम ले रहीं भाग - Amar Ujala Hindi News Live

इसके बाद कूच बिहार टूर्नामेंट के लिए हुए पांच ट्रायल मैचों में पांच अर्द्धशतक लगा कर उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी ठोकी। अब अभिषेक को कर्नाटक के खिलाफ होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है,

8 Best Cricket Academies In Delhi For Athletes | So Delhi

उम्मीद है वो हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन करेंगे। अभिषेक 18 साल के हैं। आज हम उनकी सफलता की बात कर रहे हैं, लेकिन इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत छिपी है।उनका चयन राज्य की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। खेल प्रेमियों ने अभिषेक की इस उपलब्धि पर खुशी जताई।

अपने से छोटे बच्चों को देते हैं कोचिंग

अभिषेक पिछले आठ वर्ष से घर से दूर रह कर अभ्यास कर रहे हैं। अपने से छोटे बच्चों को कोचिंग भी देते हैं। इतना ही नहीं अभिषेक कॉर्पोरेट मैचों में अंपायरिंग भी करते हैं, ताकि अपनी कोचिंग का खर्चा निकाल सकें। अभिषेक का परिवार बिलौनासेरा गांव में रहता है।

Ahead of Vinoo Mankad Trophy, two BJP leaders queer Bihar cricket pitch: My team vs your team | Sports News,The Indian Express

पिता मोहन सिंह दफौटी भारतीय सेना में हैं। मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक देहरादून की क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल ने भी अभिषेक की उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि पहाड़ के टैलेंटेड बच्चे जब राजकीय टीम का हिस्सा बनते हैं तो दूसरे खिलाड़ियों को भी हौसला मिलता है। अभिषेक की सफलता दूसरे लोगों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts