उत्तराखंड में कानून व्यवस्था में नित सुधार हो रहा है . इसी क्रम उत्तराखंड के चम्पावत जिले के बनबसा थाने को देश में बेस्ट रैकिंग में पहले तीन पुलिस स्टेशनों में शामिल किया गया है । उत्तराखंड में पुलिस महकमे के लिए ये बड़ी खुशखबरी हाल ही में आयी है .
आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में चम्पावत जिले के बनबसा पुलिस स्टेशन को देश के सर्वोत्तम तीन पुलिस स्टेशन के रूप में आने पर सम्मानित किया . चम्पावत जिले के बनबसा क्षेत्र के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह को प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार प्राप्त किया।
पहली बार उत्तराखंड के किसी थाने को मिला यह सम्मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 20 जनवरी, शुक्रवार को नयी दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में शुरू हुए DGsP,IGsP सम्मेलन 2022-23 में चम्पावत जिले के बनबसा पुलिस स्टेशन को देश के सर्वोत्तम तीन पुलिस स्टेशन के शामिल किया गया ।
यह पहला मौका है, जब टॉप के 3 स्थानों में उत्तराखंड के किसी थाने ने जाह्गाह बनाई है । इससे पहले वर्ष 2017 में थाना वनभूलपुरा और ऋषिकेश को छठा और आठवां स्थान मिला था. इससे पूर्व 2018 में थाना मुनस्यारी को नौवें स्थान पर जगह दी गई थी.
CM धामी ने उत्तराखण्ड पुलिस को दी बधाई
गृह मंत्रालय द्वारा हर वर्ष पुलिस थानों की रैंकिंग की जाती है । देश के टॉप थानों की श्रेणी में आने के लिए कुछ विशेष मानक तय किये गए हैं .
पुलिस स्टेशनों को 165 तरह के मापदंडों जिसमे अपराध नियंत्रण, बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवा , अपराध दर जांच व मामलों के निपटान, औरउसके वितरण के आधार पर मापा जाता है । जिसमे से टोटल पॉइंट्स में से लगभग 20 प्रतिशत वहां के नागरिकों के फीडबैक पर भी आधारित होते हैं।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी DGsP,IGsP सम्मेलन- 2022 में हिस्सा किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड पुलिस परिवार को शुभकामनाएं दी हैं ।
सीएम धामी ने इस उपलब्धि का श्रये सुशासन और सुदृढ़ कानून व्यवस्था सभी पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा को दिया ।