Bharat Gaurav Train Booking
| |

Bharat Gaurav Train Booking: भारत गौरव ट्रेन से IRCTC  कराएगी 7 ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश तीर्थस्थलों की सैर, ऋषिकेश, हरिद्वार से आप भी बन सकते हैं इस टूर पैकेज का हिस्सा, पूरी जानकारी

Bharat Gaurav Train Booking: अगर आप नए साल में 7 ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के इच्छुक हैं तो हमें आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत गौरव ट्रेन 9 से 18 जनवरी तक चलेगी।

उत्तराखंड में ऋषिकेश और हरिद्वार स्टेशनों को नामित किया गया है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए व्यक्तियों के लिए मूल्य सीमा 19,000 रुपये से 42,000 रुपये निर्धारित की गई है। अब श्रद्धालुओं को उत्तराखंड से भारत गौरव ट्रेन के जरिए द्वारकाधीश और सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा।

तीर्थ स्थल के दर्शन की सुविधा के उद्देश्य से इस ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा किया जा रहा है।

Bharat Gaurav Train Booking
Bharat Gaurav Train Booking

यात्रा में यह तीर्थ स्थल होंगे शामिल

यात्रा के दौरान यात्रियों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का आनंद मिलेगा।

ट्रेन यात्रा के लिए स्टेशनों में ऋषिकेश, हरिद्वार, मोरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई और वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी ललितपुर को चिन्हित किया गया है जहां पर यात्री यात्रा के लिए सम्मिलित हो सकते हैं। Bharat Gaurav Train Booking

ट्रेन में सुविधा

ट्रेन में रिजर्वेशन श्रेणी  के आधार पर वर्गीकृत कुल 767 बर्थ उपलब्ध होंगी। सेकेंड एसी में 49, थर्ड एसी में 70 और स्लीपर में कुल 648 सीटें हैं। इस ट्रेन का परिचालन 9 जनवरी से 18 जनवरी तक होगा.

आप सेकेंड, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, टूर पैकेज में नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना और बस के माध्यम से स्थानीय भ्रमण शामिल है। Bharat Gaurav Train Booking

यहां से कराएं बुकिंग

इस यात्रा में शुभ यात्रियों को पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय में जाकर अपनी बुकिंग करनी होगी इसके अतिरिक्त यात्री ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट  www.irctctourism.com पर जाकर भी अपनी बुकिंग कर सकते हैं।

जानिए क्या होगा किराया

श्रेणी के आधार पर किराए को इस प्रकार निर्धारित किया गया है सेकंड एसी के लिए 42350 व बच्चे के लिए 4800 का किराया निर्धारित किया गया है थर्ड एसी श्रेणी के लिए 31,900 रुपए व 30,600 रुपए प्रति बच्चा चार्ज किया जाएगा , इसी प्रकार स्लीपर श्रेणी के लिए 19,000 रुपए व 17,900 प्रति बच्चा चार्ज किया जाएगा। आपको बता दें बच्चों के लिए निर्धारित किराये की उम्र 5 से 11 वर्ष निर्धारित की गई है।

कॉन्टैक्ट डीटेल्स

अधिक जानकारी के लिए यात्री निम्नलिखित नंबर पर कॉल करके बात कर सकते हैं-

देहरादून – 8287930665, 8650930962

मुरादाबाद – 8285469807

लखनऊ – 8287930913, 8287930908, 8287930906, 8287930902

कानपुर – 8595924298, 82879 30930

झांसी – 8595924291 , 8595924272

Bharat Gaurav Train Booking

Similar Posts