Join Group☝️

बदरीनाथ में मिले जैव ईंधन के भंडार , काई से होगा बायो डीजल का निर्माण

गढ़वाल विवि बॉटनी एंड माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने  एक नए उपलब्धि को अपने नाम किया है । आपको बता दें बदरीनाथ के नारद कुंड में दुर्लभ प्रजाति के सूक्ष्म शैवाल (काई) की खोज की है। सूक्ष्म शैवाल (काई) की सहायता से बायो डीजल बनाने में मदद मिल सकती है।

शोध के दौरान लिए नमूने 

आपको बता दें गढ़वाल विवि के बॉटनी एंड माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक प्रो. डॉ. धनंजय कुमार के निर्देशन में शोध कर रही प्रीति सिंह ने दुर्लभ प्रजाति के सूक्ष्म शैवाल को खोजने के साथ ही इसकी उत्पादकता का विश्लेषण किया है।

शोध के दौरान लिए नमूने 
शोध के दौरान लिए नमूने

उन्होंने बदरीनाथ में तप्तकुंड के नीचे स्थित नारद कुंड की दीवार से शैवाल के नमूने लिए थे। यह शैवाल अभी तक भारत के गुजरात प्रदेश सहित दो देशों में ही पाया गया है। 

कैसे बनेगा काई से जैव ईंधन

इस  सूक्ष्म शैवाल का नाम सूडोबोहलिनिया है । शोध करने वालों अनुसार  सूडोबोहलिनिया बायो डीजल (जैव ईंधन) का सर्वोत्तम विकल्प बन सकता है। इस सूक्ष्म शैवाल के नमूने तप्त कुंड से लिए गए हैं जहाँ हमेशा गर्म पानी गिरता है।  इस गरम पानी का तापमान 30 से 40 डिग्री सेल्सियस रहता है।

कैसे बनेगा काई से जैव ईंधन
कैसे बनेगा काई से जैव ईंधन

एक साल तक चले इस स्टडी  में उन्हें सामान्य शैवाल के साथ ही चार सूक्ष्म शैवाल की प्रजातियां भी प्राप्त हुई  । इनमें तीन तो अन्य जगहों पर पायी जाती हैं  लेकिन सूडोबोहलिनिया एक प्रजाति बिल्कुल अलग मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत