अंगींठी ने ली एक और मासूम की जिंदगी, 2 की हालत अभी भी गंभीर
|

अंगीठी ने ली एक और मासूम की जिंदगी, 2 की हालत अभी भी गंभीर

सर्दी का प्रकोप तेज़ी से बाद रहा है जिसकी वजह से लोग ठंड से बचने के लिए लोग कई तरह इ उपाय कर रहे हैं । इसलिए लोग घरों में अंगीठी जला कर सर्दी से बचने का तरीका उपाय अपनाते है । यह आसान भी है और सस्ता भी । लेकिन कभी कभी इसकी कीअत अपनी जान देकर भी चुकानी पड़ती है।

ऐसा ही कुछ हुआ नए साल की खिशियें मनाते  3 भाइयों के साथ भी । जिन्होंने सर्दी से बचने के लिए अंगीठी का प्रयोग किया था। 3 भाइयों  में से 1 जान चली गयी  . और बाकि दो भी जिंदगी और मौत के बीच के झूल रहे हैं

बाहर जलाई अंगीठी ले आये अंदर

घटना है रानीखेत का समीपवर्ती गांव पंतकोटली की . जहाँ पर नए साल के जश्न के दौरान किशोर और उसके भाइयों ने सेलिब्रेशन में  ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी। सेलिब्रेशन ख़तम होने के बाद वो अंगीठी को अपने  कमरे में ले गए . कुछ देर बाद वही पर सो गए।

अंगींठी ने ली एक और मासूम की जिंदगी, 2 की हालत अभी भी गंभीर

सुबह जब देखा गया तो उनमे से एक की मौत हो थी . और अन्य दो लड़के भी बेहोशी के हालत में पाए गए . आपको बता दें  अंगीठी की जहरीली गैस के चलते उसकी सांसें थम चुकी थीं। मृतक के दोनों चचेरे भाई गंभीर हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

अंगींठी जलाते समय रहे सावधान

मरने वाले लड़के की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई हैं । विकास के पिता का नाम  लीला राम है । विकास 12वीं का छात्र  था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात जगह-जगह न्यू ईयर सेलिबेशन चल रहा था। इसलिए विकास और उसके चचेरे भाईयों ने भी नए साल में पार्टी प्लान की। रात में पार्टी ख़तम होने के बाद वे बहार अंगीठी के पास ही सो गए । सुबह कमरे का दरवाजा न खुलना पर परिजनों ने गेट तोडा और अंदर जाने पर नज़ारा काफी गंभीर था । विकास की सासें थम चुकी थी । और बाकि दोनों बेहोश थे ।

अंगींठी ने ली एक और मासूम की जिंदगी, 2 की हालत अभी भी गंभीर

 

हाल ही के दिनों में अंगीठी से कई अनहोनी घटनाएं घट चुकी हैं । जिसकी वजह अंगीठी की जहरीली गैस है । यदि आप भी घर में अंगीठी का प्रयोग करते हैं तो सावधान हो जाये । और हमेशा ही खुली कजहाग में ही अंगीठी का प्रयोग करें । और सुरक्षित रहे ।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts