Bus Service for Chardham Yatra
| |

Bus Service for Chardham Yatra: चार धाम यात्रा में नहीं रहेगी बसों की कमी , जरुरत के समय स्कूलों की बसें व् सिटी बसों का भी होगा प्रयोग

Bus Service for Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के तीर्थयात्री जिस बड़ी संख्या में लोगों का पंजीकरण हो रहा है उसके अनुसार इस बार की यात्रा में रिकॉर्ड यात्री दर्शन कर सकते हैं , जिसके लिए यात्रिओं के आवागमन की सुविधा के लिए वाहनों की कमी भी हो सकती है।

Bus Service for Chardham Yatra

मौजूदा कमी को देखते हुए परिवहन विभाग ने जरूरत पड़ने पर चारधाम यात्रा के लिए सिटी बसों और स्कूल बसों का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव बनाया है। जिससे यात्राके दौरान किसी भी यात्री को असुविधा का सामना न करना पड़े ।  Bus Service for Chardham Yatra

Bus Service for Chardham Yatra

जरुरत पड़ने पर बढ़ाई जाएगी बसें

दरअसल, चारधाम यात्रा के दौरान 1584 बसें पर्यटकों को ले जाती हैं, जिनमें 1069 स्टेज कार और 515 कॉन्ट्रैक्ट बसें शामिल हैं।इस यात्रा में परिवहन निगम द्वारा 100 बसें चलाने की बात कही जा रही है।

Bus Service for Chardham Yatra

यात्रियों की संख्या अधिक होने पर यात्रा के लिए कुमाऊं मंडल की 100 और बसों का उपयोग किया जाएगा। कोई आपात स्थिति होने पर परिवहन निगम की ओर से 50 और बसें का प्रयोग किया जाएगा . साथ ही साथ  कुमाऊं क्षेत्र  से से भी चार धाम पर जाने वाले यात्रियों के लिए  बसें मंगवाई जाएँगी ।

Bus Service for Chardham Yatra

यात्रियों को नहीं होगी बसों की कमी 

यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो यात्रा के लिए कुमाऊं मंडल से 100 और बसों का उपयोग किया जाइएगा । आपात स्थिति में परिवहन निगम की ओर से 50 और बसें बढ़ाने के अलावा कुमाऊं मंडल  से भी जरुरत के  हिसाब  से और  बसें मंगवाई जा सकती हैं।

संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने कहा कि इसके बाद भी चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को लाने ले जाने के लिए सिटी बसों और स्कूल बसों व् अनुबंधित वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा. Bus Service for Chardham Yatra

Bus Service for Chardham Yatra

परिवहन मंत्री चंदन रामदास के मुताबिक यात्रियों को किसी भी सूरत में परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उत्तराखंड आने वाला कोई भी तीर्थयात्री निराश नहीं होगा।

Bus Service for Chardham Yatra

परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि सरकार ने चालक कल्याण योजना के तहत चारधाम यात्रा के लिए 50 लाख  का बजट स्वीकृत किया है.उन्होंने कहा कि इस योजना से चालकों को मेडिकल जांच, सड़क सुरक्षा के बारे में परामर्श, ठहरने  वाली जगह पर आराम और ड्राइविंग पर प्रशिक्षण या रिफ्रेशर कोर्स की सुविधा मिलेगी। उत्कृष्ट चालकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। Bus Service for Chardham Yatra

Similar Posts