Bus Service Uttarakhand
|

Bus Service Uttarakhand: उत्तराखंड में यहाँ पहली बार शुरू बस सेवा , बस देख खुशी से झूम उठे ग्रामीण , चालक परिचालक को पहनाई फूल माला

Bus Service Uttarakhand: उत्तराखंड के रामनगर और सल्ट  क्षेत्र के बीच बस सेवा शुरू हो रही है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद यहाँ के यात्रियों को बस सर्विस की सुविधा मिल गयी है अब यात्री इन दोनों जगहों के बीच यात्रा कर सकते हैं।

लखनऊ से रामनगर वाया हल्द्वानी के लिए बस सेवा कल से, जानिए क्या होगा किराया  Lucknow News - Bus service between Lucknow to Ramnagar via Haldwani from  16th January

जी हां, पहली बार कुमाऊं आदर्श मोटर यातायात सहकारी समिति की बस सेवा रामनगर से शशिखाल-तराड़ मार्ग पर शुरू हुई है। इस बीच बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. उन्होंने इसके लिए क्षेत्रीय विधायक महेश जीना का आभार व्यक्त किया है। जब बस पहली बार गांव की सड़क पर पहुंची तो ग्रामीणों ने चालक-परिचालक का माला पहनाकर स्वागत किया।

शहर में सीएनजी नगर बस सेवा का परिचालन शुरू, अभी और आएंगी, हटेंगी पुरानी  डीजल बसें | CNG city bus service started operating in the city, more will  come, old diesel buses

बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को टैक्सियों में ज्यादा किराया न देकर आवाजाही में सुविधा मिल सकेगी। कल जैसे ही बस रामनगर से निकलकर शशिखाल-तराड़ मार्ग पर चल पड़ी, क्षेत्रवासी बहुत खुश हुए। जब बस ताराड़ पहुंची तो ड्राइवर और कंडक्टर को माला पहनाकर और नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया गया। Bus Service Uttarakhand

Almora News:तराड़ के लिए पहली बार रामनगर से बस सेवा शुरू - Bus Service  Started For The First Time From Ramnagar To Tarad - Almora News

 

आपको बता दें  इस बस सेवा के शुरू होने से तराड के आसपास के 12 से अधिक गांवों में पांच हजार से अधिक की आबादी को सीधा लाभ मिल सकेगा.बताया गया कि यह बस पहले दिन शाम चार बजे रामनगर से चलेगी और दूसरे दिन सुबह सात बजे रामनगर के लिए रवाना होगी। Bus Service Uttarakhand

Similar Posts