Join Group☝️

अब बिना कैश के कीजिये उत्तराखंड रोडवेज सफर में यात्रा, रोडवेज ने दी बसों ने ये सुविधा

Edevbhoomi
अब बिना कैश के कीजिये उत्तराखंड रोडवेज सफर में यात्रा, रोडवेज ने दी बसों ने ये सुविधा

उत्तराखंड रोडवेज में यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है । अब रोडवेज यात्रियों को एक नई सुविधा दी जा रही है और इसका लाभ रोडवेज यात्रियों के साथ ही परिचालकों को भी होगा । उत्तराखंड रोडवेज में अब कैशलेश व्यवस्था के अंतर्गत रोडवेज मुख्यालय ने UPI व अन्य मोबाइल एप के जरिये क्यूआर कोड स्कैन कर किराया भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है।

आपको बता दें आजकल उत्तराखंड रोडवेज अपने बसों में लगातार बदलाव कर रहा है। अब रोडवेज में यात्रा करने वाले सभी यात्री समस्त बसों में क्यूआर कोड स्कैन कर किराये का भुगतान कर सकते हैं।

यूपीआई और पेटीएम से करें भुगतान

आपको बता दें नवंबर 2016 में की गयी नोटबंदी के बाद से ही उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन में बसों में कैशलेश सुविधा शुरू कर दी थी, परन्तु तब टिकट मशीन में क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए सुविधा नहीं दी गयी  थी। यात्री केवल  अपने मोबाइल नंबर से रोडवेज की ओर से दिए मोबाइल नंबर पर पेमेंट कर किराये को अदा करते थे।

Know whether Uttarakhand Roadways bus will run for another state in unlock 2 | जानिए दूसरे राज्य के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बस चलेंगी या नहीं? परिवहन मंत्री ने स्थिति की साफ |

लेकिन  अब उत्तराखंड रोडवेज बसों में यूपीआई और पेटीएम आदि का क्यूआर कोड स्कैन कर किराया भुगतान की सुविधा भी प्रदान की गयी है जिससे डिजिटल इंडिया मुहीम को आगे बढ़ाया जा सके । जिसके बाद यात्रियो को कैश लेस  भुगतान की  सुविधा मिल गयी है ।

परिचालकों को भी मिलेगा फ़ायदा

उत्तराखंड रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन इसका आदेश जारी करते हुए बताया है इस सुविधा का फ़ायदा परिचालको को भी मिलेगा । इसमें पूरे महीने में यदि  परिचालक निर्धारित राशि क्यूआर कोड के जरिये एक निश्चित राशि एकत्रित कर लेंगे, उन्हें प्रोत्साहन भत्ता अलग से दिया जाएगा।

Govt Will Absorb Transaction Fees For Digital Payments In Order To Boost Cashless Economy – Trak.in – Indian Business of Tech, Mobile & Startups

इस सुविधा पर महाप्रबंधक दीपक जैन ने कहा की  जनरल  व एसी बसों में महीने में कंडक्टर यदि एक माह में एक लाख रुपये से अधिक किराया क्यूआर कोड के जरिये वसूल करते है तो उसे एक हजार रुपये का प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। इसके अतिरिक्त  वाल्वो व इलेक्ट्रिक बसों में डेढ़ लाख से अधिक की आय लाने पर यह धनराशि मिलेगी।

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।