Certificate for Students in Uttarakhand
|

Certificate for Students in Uttarakhand: स्कूल के छात्रों को अब नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी कार्यालयों के चक्कर , धामी सरकार स्कूल में ही उपलब्ध कराएगी जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र

Certificate for Students in Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार की ओर स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है । स्कूली छात्र जो 11वीं और 12वीं कक्षा में हैं, उन्हें अब अपना जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कार्यालय से कार्यालय जाने में समय और ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी पड़ेगी। बल्कि इन प्रमाण पत्रों को जारी करने वाले अधिकारी अब स्वयं स्कूलों में आकर इन्हें बनवाकर इन्हे छात्रों को देंगे  ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी योजना  ‘अपानो स्कूल-अपानु प्रमाण’ के तहत इस  नई प्रणाली को लागू करने के आदेश दिए । अगले 2 महीनो के अंदर   सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर सभी विद्यालयों में यह व्यवस्था लागू कर दी है. इस बदलाव से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी राहत मिलेगी। Certificate for Students in Uttarakhand

Uttarakhand Board Date Sheet 2024: Class 10th and 12th exam Time Table 99EntranceExam

आपको बता दें कुछ टाइम  पहले सीएम के सामने ये बात राखी गयी थी जिसके अनुसार . 12वीं कक्षा समाप्त करने के बाद, बहुत सारे छात्र प्रतियोगी परीक्षा देते हैं और उन्हें सभी प्रकार के प्रमाणपत्रों की आवश्यकता होती है। लेकिन उन्हें इस सर्टिफिकेट को पाने सरकारी कार्यलयों के चकार काटने पड़ते हैं जिससे उनका काफी समय ख़राब होता है । इस समस्या के समाधान  के लिए  कम। धामी ने सभी प्रमाणपत्रों को स्कूल में प्राप्त करने की कवायत शुरू करने के आदेश दिए है . Certificate for Students in Uttarakhand

Nearing elections, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami chaired a meeting on self-employment schemes, trolled उत्तराखंडः चुनावों के नजदीक सेल्फ इंप्लॉयमेंट को लेकर सीएम धामी ने बैठक ले तय ...

कैसे बनेगें प्रमाणपत्र

सबसे पहले जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा  जिसकी अध्यक्षता डीएम करेंगे, जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे. इनका काम अपने क्षेत्र में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की संख्या की जानकारी जुटाना होगा। इसके अतिरिक्त, तहसील और एसडीएम स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा और प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष दल स्कूलों का दौरा करेंगे।

School Reopen News: Schools open in UP including Noida and Ghaziabad, know here - complete guideline

इन टीमों में सीएससी से पटवारी, लेखपाल, कानूनगो और डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे। टीमों की समय सारिणी तिथिवार व्यवस्थित की जायेगी तथा निवास, चरित्र, आय एवं पर्वतीय प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न प्रमाण पत्रों को जारी करने की समयबद्ध योजना बनायी जायेगी। जिला स्तरीय समिति साप्ताहिक आधार पर प्रगति की समीक्षा करेगी। Certificate for Students in Uttarakhand

रोस्टर के आधार सीएससी से पटवारी, लेखपाल, कानूनगो और डेटा एंट्री ऑपरेटर की टीम संबंधित स्कूल का दौरा करेगी। स्कूल  प्रिंसिपल के साथ समन्वय बना कर इसको प्रोग्राम को बनाया जाएगा । इसके अतिरिक्त, प्रमाण पत्र और दस्तावेजों के लिए सभी आवश्यक शुल्क तहसीलदार-एसडीएम कार्यालयों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्रेषित किए जाएंगे।

सारा डाटा मिल जाने के बाद व् आवश्यक भुगतान हो जाने के बाद   एसडीएम कार्यालय प्रमाण पत्र जारी स्कूल को करेगा । प्राचार्य तब संबंधित छात्रों को ये प्रमाण पत्र वितरित करेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि पूरी प्रक्रिया का एक सटीक रिकॉर्ड रखा गया है। Certificate for Students in Uttarakhand

 

Similar Posts