Join Group☝️

उत्तराखंडहादसा 

Chakrata News: भयानक हादसे को देखकर लोग हो गए सन्न , स्कूल की छत पर गिरी लोगों से भरी हुई गाड़ी

Chakrata News: उत्तराखंड  में सड़कों पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है।  हाल ही में  उत्तराखंड के चकराता में एक कोफनाक घटना की खबर आयी है . चकराता के बरौंठा के एक प्राथमिक विद्यालय में एक घटना हुई।

यात्रियों को ले जा रहा एक उपयोगी वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और जमीन से लगभग तीस मीटर नीचे एक स्कूल की छत पर जा गिरा। बताया जा रहा है कि यह वाहन करीब तीस मीटर की ऊंचाई से गिरा।

वाहन छत तोड़कर नीचे स्कूल में जा गिरा। गनीमत यह रही कि स्कूल की छुट्टी के कारण बच्चे उस समय कक्षा में नहीं थे।

अगर बच्चे स्कूल में होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, हादसे में वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। Chakrata News

सूत्रों ने बताया कि चकराता विवाह स्थल से आ रही उपयोगिता वाहन ने नियंत्रण खो दिया और स्कूल की छत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार सात लोगों में से पांच घायल हो गए।

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने हादसे में घायल लोगों को रेस्क्यू किया। उन्हें एंबुलेंस में नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

उत्तराखंड बस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है. हम आपको बताना चाहते हैं कि इससे पहले 2 अप्रैल को हुई एक घटना में एक बस खाई में गिर गई थी. Chakrata News

यह भीषण सड़क हादसा मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग पर शेरगाड़ी के पास हुआ है. इसी हाईवे पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। Chakrata News

Advertisement
Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत