Chamoli glacier Burst : उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर ,प्रबंधन विभाग ने दी बड़ी अनहोनी की चेतावनी , देखे वीडियो

Chamoli glacier Burst  : उत्तराखंड के चमोली में आपदा थमने का नाम नहीं ले रही रही है . अभी अभी आयी एक बड़ी खबर में में चमोली जिले की नीति घाटी के मलारी में हिमखंड टूट गया है। जिसके बाद एक बड़ी अनहोनी की चैवानी जारी की गयी है . चमोली के नीति घाटी  हिमखंड टूटने से जहां लोग बहुत दहशत में आ गए हैं.

यहाँ पर प्रबंधन विभाग भी अलर्ट हो  गया है। लेकिन इस बेच अच्छी खबर  यह आ रही है की किसी प्रकार की जान माल की हानि की खबर नहीं है । लेकिन मौआसँ विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है । ओर  सभी को सावधानी राणे को कहा गया है । आपको बता दें मलारी घाटी में ग्लेशियर टूटने से चारों ओर बर्फ का धुआं ही धुआं उठने लगा है । चरों तरफ वर्फ के वबंडर देखने को मिल रहा है ।

चारों तरफ छा गया बर्फ का  धुआं ही धुआं (Chamoli glacier Burst )

चमोली जिले से आ रही खबरों में  मलारी घाटी में ग्लेशियर टूटकर कुंती नाले में समा गया है . जिससे एक बर्फ का बवंडर उठा है . चारों तरफ बर्फ का धुआं ही धुआं ही देखा गया है ।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मजार बहुत हो कॉटजादा था . देखिये वीडियो :

<

ग्लेशियर टूटकर देखते हुए स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। प्राप्त जानकाई के अनुसार  यह ग्लेशियर मलारी गांव से  कुछ पहले ही  टूटा है। ग्लेशियर टूटने के बाद गाँव वालों में दहशत का मौहौल बना हुआ है ।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अभी मिली जान कारी के अनुसार अभी तक किसी भी बड़े नुक्सान की कोई खबर नहीं आयी है . आपको बता दें  सोमवार की सुबह यह ग्लेशियर  जोशीमठ ब्लाक के भारत-चीन सीमा सीमा के पास स्थित मलारी गांव के टूटा  है। यह ग्लेशियर टूटकर वहां स्थित कुंती नाले में जा समाया  है। जानकारी के अनुसार जोशीमठ से ग्लेशियर टूटने का स्थान जोशीमठ से लगभग 100 किमी दूर है।

J&K: Fresh snowfall in plains, IMD issues orange alert for higher reaches |  Latest News India - Hindustan Times

इससे पूर्व मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ व् आस पास के पर्वतीय इलाकों में  बर्फवारी और भारी बारिश के चेतावनी दी थी ।  और पूरे प्रदेश में मौसम विभाग की ओर आरेंज अलर्ट भी जारी किया था। जानकारी के अनुसार किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए  यहाँ के  प्रशासन और आपदा प्रबंधन हिदायत दी गई है ।

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK3Gwgswz-HZAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts