उत्तराखण्ड के ये शख्स 22 किमी दौड़कर रोज जाते हैं अपने ऑफिस, दिनचर्या जानकर आप भी होंगे हैरान
|

उत्तराखण्ड के ये शख्स 22 किमी दौड़कर रोज जाते हैं अपने ऑफिस, दिनचर्या जानकर आप भी होंगे हैरान

शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना कितना जरूरी है यह हम सभी जानते हैं। इसके लिए नियमित घूमना, दौड़ना, योग ही विकल्प हैं। देश में बढ़ती तनावग्रस्त दिनचर्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2019 को फिट इंडिया मूवमेंट की पहल की थी  ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ और तंदुरुस्त रहे।

इसीक्रम में आज हम आपको उत्त्तराखंड के ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने काम से ही अपने सेहत को ठीक रखें का काम शुरू किया ।  फिट रहने के लिए उनकी दिनचर्या जानकार आपको भी प्रेरणा मिलेगी .

हर दिन दौड़ते 22 किलोमीटर

41 वर्षीय रविंद्र नेगी जनपद चमोली के नारायणबगड़ ब्‍लॉक के सणकोट गांव निवासी हैं। उत्तराखंड के रविंद्र नेगी हर दिन 22 किलोमीटर की पैदल चाल और दौड़ते हैं। उन्‍होंने दौड़कर 26 किलो वजन कम किया है। उनकी दिनचर्या जानकर आप भी हैरान रहे जाएंगे।

हर दिन दौड़ते 22 किलोमीटर
हर दिन दौड़ते 22 किलोमीटर

रविंद्र नेगी की दिनचर्या जानेंगे तो आप भी हैरान रहे जाएंगे और रविंद्र नेगी से प्रेरित होंगे। जनवरी 2022 में रविंद्र नेगी की नौकरी राजकीय पशु चिकित्सालय कर्णप्रयाग में वेटनरी फार्मासिस्ट के पद पर लगी। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर से कर्णप्रयाग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रविंद्र नेगी ने संकल्प लिया कि वह अपने घर गौचर से अपने कार्यालय कर्णप्रयाग जाना-आना पैदल ही करेंगे ।

वजन 94 Kg से किया 68 Kg

वर्ष 2000 में रविंद्र नेगी ने गौचर पालीटेक्निक से फार्मेसी में डिप्लोमा प्राप्त की। कुछ समय बेरोजगार रहने के बाद रविंद्र नेगी ने 2006 में बदरीनाथ धाम में मेडिकल स्टोर खोला।  बदरीनाथ धाम में जब रविंद्र नेगी मेडिकल स्टोर संचालित करते थे तो वहां अनियमित दिनचर्या से वह ग्रसित हुए और उनका मोटापा धीरे-धीरे बढ़ने लगा। कोलेस्ट्रॉल और शुगर भी खतरे की निशान तक पहुंचने लगा। वर्ष 2018-19 में रविंद्र नेगी का वजन 94 किलोग्राम तक पहुंच गया था।

वजन 94 Kg से किया 68 Kg
वजन 94 Kg से किया 68 Kg

हर रोज गौचर से कर्णप्रयाग 11 किमी जाने और 11 किलोमीटर आने की दूरी तेज चाल व दौड़कर पूरी कर रहे हैं। रविंद्र नेगी बताते हैं कि वह करीब 16 किलोमीटर हर रोज दौड़ते हैं और छह किलोमीटर की तेज चाल चलते हैं। वह हर सुबह 6.15 बजे अपने गौचर घर से निकलते हैं और सुबह 7.30 बजे से पहले अपने कर्णप्रयाग कार्यालय में पहुंच जाते हैं। दोपहर ढाई बजे छुट्टी होने पर वे फिर हल्के-हल्के दौड़ते हुए घर लौटते हैं।

वजन 94 Kg से किया 68 Kg
वजन 94 Kg से किया 68 Kg

ऐसा करके उन्होंने 26 किलो वजन कम कर लिया है। वर्तमान में रविंद्र नेगी का वजन 68 किलोग्राम है। रविन्द्र नेगी का कहना है कि तेज चाल व दौड़ लगाने के पीछे उद्देश्य है कि वे शारीरिक रूप से फिट और एकदम स्वस्थ रहें।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts