उत्तराखंड की चंपावत इस बिटिया ने गाड़े सफलता के झंडे , हरियाणा पीसीएस परीक्षा को किया पास

Edevbhoomi
उत्तराखंड की चंपावत इस बिटिया ने गाड़े सफलता के झंडे , हरियाणा पीसीएस परीक्षा को किया पास

देवभूमि उत्तराखंड  की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में प्रतिभा के मामले में अग्रणी हैं। हम आपको अक्सर  राज्य की मेधावी बेटियों की उल्लेखनीय हुनर और प्रतिभा से रूबरू करवाते रहते हैं . इसी क्रम में आज हम आपको ऐसे ही एक प्रतिभा वां बेटी से  मिलवा रहे हैं जिसने अपने मेहनत और लगन से पूरे प्रदेश के नाम को गौरवंगीत किया है ।

जी हाँ हम बात  कर रहे उत्तराखंड की चंपावत जिले की रहने वाली अनुप्रिया राय  की जिनका हरियाणा पीसीएस परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में जारी किये गए परिणामों में अनुप्रिया ने हरियाणा राज्य की पीसीएस परीक्षा पास की है । और जल्दी ही वो वहां पर उच्च पर तैनात की जायगी ।

आपको बता दें अनुप्रिया चंपावत जिले के लोहाघाट मोहल्ले के कलिगांव के टूना टोक की निवासी हैं . वे बचपन से ही मेधावी छात्र रही हैं . उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने  पीसीएस परीक्षा तैयारी शुरू की . और हरियाणा पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है .

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK3Gwgswz-HZAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

अनुप्रिया के पिता और माता मुकुल राय और किरण राय लोहाघाट अस्पताल में कार्यरत  हैं । जानकारी के अनुसार अनुप्रिया के माता पिता लोहा घाट में फार्मासिस्ट के पद पर कार्य कर रहे हैं . अनुप्रिया की इस सफलता से उनके परिवार में खुसी की लहर है और साथ ही पूरे केषट्रा में हर्सौलास का मौहाल हैं। उनके घर पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है ।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder
Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।