Join Group☝️

उत्तराखंडप्रसिद्ध व्यक्तित्व

उत्तराखंड की पिथौरागढ़ की चांदनी ने बढ़ाया देवभूमि का मान , भारतीय सेना में हासिल किया लेफ्टिनेंट का पद

पर्वतीय क्षेत्र की महिलाएं देवभूमि को लगातार गौरवान्वित कर रही हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड की महिलाएं सेना में  आगे रही हैं, और अपना योदान देकर देश सेवा कर रही हैं . इसी क्रम में पिथौरागढ़ की चांदनी कुंवर ने हाल ही में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर अपने परिवार व् राज्य को गौरवंगीत किया है ।

गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिले के भकटिया गांव की रहने वाली चांदनी कुंवर ने हाल ही में चेन्नई में भारतीय सैन्य अकादमी में अपना प्रशिक्षण पूरा किया और अब भारतीय सेना लेफ्टिनेंट  के पद पर तैनात की गयी हैं।

Army's Rightsizing Plan: फौज की कई सेवाएं आउटसोर्स करने पर विचार कर रही  सरकार, IMA जैसे संस्थानों में ट्रेनिंग के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट पर एक्सपर्ट्स  लाने की तैयारी

उनकी इस  सफलता से उसका परिवार बहुत खुश है,  उसके पिता ने गर्व से उसे अपने कंधों पर सितारों से सजाया और और उन्हें भारतीय सेना में समिल्लित होने पर आशीर्वाद दिया ।

पिछले साल चांदनी कुंवर ने सीडीएस प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर पांचवीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया था। अपनी सफलता के बाद, वह प्रशिक्षण लेने के लिए चेन्नई चली गईं।

Officers Training Academy

चांदनी को शनिवार को सेना सेवा कोर में कमीशन दिया गया था और तब से उन्हें जम्मू-कश्मीर के लेह में पहली पोस्टिंग मिली है। चांदनी  अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों के अटूट समर्थन को देती हैं।

Advertisement
Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत