कहते हैं बरसात के दिनों सांप आदि जमीं से ऊपर आकर अपना नया घर ढूंढ़ते हैं । और ऐसे मौसम में अक्सर सांप के निकलने संभावना बहुत बढ़ जाती है। उत्तराखंड में भी बरसात में सांपों के निकलने की घटनाएं लगातार हो रही है।
उत्तराखण्ड के कई इलाकों से सांप निकलने की सूचनाएं आती हैं। लेकिन यहाँ के ऊधमसिंह नगर के बाजपुर का मामला सबसे अलग और दहशत भरा है । जहाँ के महोली जंगल गांव में एक घर के पास मादा ब्लैक कोबरा और उसके 18 बच्चे देखे गए।
सर्प परिवार देखने पर फैली दहशत
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर के बाजपुर के गाँव में मादा ब्लैक कोबरा और उसके 18 बच्चों का सर्प परिवार देखने पर यहाँ के लोगों के बीच दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि मादा कोबरा अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उनके चारों तरफ फन फैलाए हुए बैठी थी। यही नहीं किसी के नजदीक जाने पर पर फुफकार मार रही थी जिससे लोगों में और अधिक दर फ़ैल रहा था ।

कोबरा और उसके बच्चों के दिखने के बारे में खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. उन्हें देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिर इस बारे में गांव के लोगों ने सर्प पकड़ने वालों को बुलाने का निर्णय किया। तब केलाखेड़ा से स्नैक केचर मुख्तियार अली को इसी पकड़ने के लिए बुलाया गया ।
स्नैक केचर मुख्तियार अली ने सांप और उनके बच्चों को पकड़ लिया. और पकड़े गए सांपों को घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है . जिससे इलाके के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
सांप के काटने पर कर सकते हैं उपाय
- जिस जगह पर सांप ने काटा है उसके ऊपर की ओर रस्सी को कस कर बांध दिया जाए, इससे जहर को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।
- जिस व्यक्ति को सांप ने काट लिया हो तो उसे शांत रखने का प्रयास करें . अगर व्यक्ति घबराएगा तो उसका रक्त संचार और अधिक तेजी से होगा।

- यहाँ पर कोशिश की जाए कि व्यक्ति बेहोश नहीं हो, उसे नींद न आए. उसकी श्वांस की चाल पर नजर रखना जरूरी है.
- जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है उसके चेन, अंगूठी, जूते, सैंडल आदि उतार लिए जाएं उसे ढीला छोड़ा जाये
- पीड़ित को जल्दी से जल्दी अस्पताल ले जाकर इंजेक्शन लगवाया जाए, झाड़-फूंक से बचा जाए.
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |