उत्तराखंड आकर UP के भाईयों कायम की परोपकार की मिसाल, दान में दी करोड़ो की किसानो में दान की करोड़ों की जमीन
|

उत्तराखंड आकर UP के भाईयों कायम की परोपकार की मिसाल, दान में दी करोड़ो की जमीन

कहते हैं मनुष्य ही मनुष्य के काम आता है। इसी से इंसानियत जिन्दा है । ऐसा ही उदाहरण उत्तराखंड के खटीमा में देखने को मिला । यहाँ पर उत्तरा प्रदेश के पीलीभीत से उत्तराखंड आकर दो सगे सिख भाईयों ने यहाँ के जरूरतमंद किसानों को अपनी जमीन दान कर दी।

पीलीभीत के इन सिख भाईयों द्वारा जमीन दान करने के बाद करीब 16 किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में जरूरतमंद किसानों को दान की गई जमीन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।

आज के दानवीर: गुरु नानक देव जी की सीख मानते हुए दो भाइयों ने गरीब किसानों  को दान दी 16 एकड़ जमीन

उत्तराखंड और UP में है 125 कृषि भूमि

आपको बता दें यूपी के बलविंदर और हरपाल सिंह  पीलीभीत के भगतनिया गांव में रहने वाले हैं । उनके अनुसार वे लोग चार भाई हैं । चार भाईयों के पास उत्तराखंड और यूपी में करीब 125 एकड़ कृषि भूमि है।

यूपी के दो भाइयों ने उत्तराखंड के किसानों को दान की 12 एकड़ जमीन, ये है पूरा मामला

उन्होंने बताया उनमे से दो भाई बहार विदेश रहते हैं।  बहार विदेश में रहने वाले भाईयों से  बात करने के बाद उन्होंने अपनी जमीन उत्तराखंड के खटीमा के जरूरतमंद किसानों को दान करने का फैसला लिया था।

Guide to Purchase Sale of Agricultural Land in South India

 

इस वर्ष मानूसनी बारिश की वजह से खटीमा के ये किसान अपनी जमीन नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से करीब 20 एकड़ से खो चुके थे । किसान कहते हैं कि नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से करीब 20 एकड़ जमीन बह गई थी।

Sikh Community News: On Gurpurab Sikh brothers donate 12 acres of land  worth Rs 5 crore to needy farmers in uttarakhand- उत्तराखंड में सिख भाइयों  ने जरूरतमंद किसानों को दान की 12

दान की 12 एकड़ से ज्यादा जमीन

आपको बता दें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने दानदाता भाइयों ने पटवारी के द्वारा नाप करने के बाद  12 एकड़ से ज्यादा जमीन दान की.

उत्तराखंड आकर UP के भाईयों कायम की परोपकार की मिसाल, दान में दी करोड़ो की किसानो में दान की करोड़ों की जमीन

दान में जमीन पाने वाले किसानों में खटीमा के विजय पाल राणा, करण सिंह राणा, ज्ञान सिंह राणा, नरेश राणा, गुरमीत सिंह, रोशन सिंह और सुखदेव सिंह सहित अन्य किसान शामिल है ।

खेती करने के लिए मिलेगा लोन, SBI दे रहा है खेती को बढ़ावा | Zee Business Hindi

इस वर्ष मानूसनी बारिश में नदी के उफान पर आने के बाद कुछ किसानों की जमीन बह गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार  यह बात जब यूपी के पीलीभीत में सिख भाई तक बात पहुंची तो उन्होंने किसानों के लिए कुछ करने का फैसला लिया।

How to Donate Property to Charity - The Rules and Regulations

दोनों भाइयों ने बताया मानवता के नाते उन्होंने जरूरतमंद किसानों को जमीन दी है। उनके अनुसार  गुरु नानक देवजी की जयंती से ज्यादा शुभ और क्या हो सकता है।

 

Similar Posts