कहते हैं मनुष्य ही मनुष्य के काम आता है। इसी से इंसानियत जिन्दा है । ऐसा ही उदाहरण उत्तराखंड के खटीमा में देखने को मिला । यहाँ पर उत्तरा प्रदेश के पीलीभीत से उत्तराखंड आकर दो सगे सिख भाईयों ने यहाँ के जरूरतमंद किसानों को अपनी जमीन दान कर दी।
पीलीभीत के इन सिख भाईयों द्वारा जमीन दान करने के बाद करीब 16 किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में जरूरतमंद किसानों को दान की गई जमीन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।
उत्तराखंड और UP में है 125 कृषि भूमि
आपको बता दें यूपी के बलविंदर और हरपाल सिंह पीलीभीत के भगतनिया गांव में रहने वाले हैं । उनके अनुसार वे लोग चार भाई हैं । चार भाईयों के पास उत्तराखंड और यूपी में करीब 125 एकड़ कृषि भूमि है।
उन्होंने बताया उनमे से दो भाई बहार विदेश रहते हैं। बहार विदेश में रहने वाले भाईयों से बात करने के बाद उन्होंने अपनी जमीन उत्तराखंड के खटीमा के जरूरतमंद किसानों को दान करने का फैसला लिया था।
इस वर्ष मानूसनी बारिश की वजह से खटीमा के ये किसान अपनी जमीन नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से करीब 20 एकड़ से खो चुके थे । किसान कहते हैं कि नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से करीब 20 एकड़ जमीन बह गई थी।
दान की 12 एकड़ से ज्यादा जमीन
आपको बता दें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने दानदाता भाइयों ने पटवारी के द्वारा नाप करने के बाद 12 एकड़ से ज्यादा जमीन दान की.
दान में जमीन पाने वाले किसानों में खटीमा के विजय पाल राणा, करण सिंह राणा, ज्ञान सिंह राणा, नरेश राणा, गुरमीत सिंह, रोशन सिंह और सुखदेव सिंह सहित अन्य किसान शामिल है ।
इस वर्ष मानूसनी बारिश में नदी के उफान पर आने के बाद कुछ किसानों की जमीन बह गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बात जब यूपी के पीलीभीत में सिख भाई तक बात पहुंची तो उन्होंने किसानों के लिए कुछ करने का फैसला लिया।
दोनों भाइयों ने बताया मानवता के नाते उन्होंने जरूरतमंद किसानों को जमीन दी है। उनके अनुसार गुरु नानक देवजी की जयंती से ज्यादा शुभ और क्या हो सकता है।