जोशीमठ में क्रैक मीटर ने दिए अच्छे संकेत, दरारे में दिखा ये चेंज , क्या होता है क्रैक मीटर , कैसे मिलती जानकारी ?
|

जोशीमठ में क्रैक मीटर ने दिए अच्छे संकेत, दरारे में दिखा ये चेंज , क्या होता है क्रैक मीटर , कैसे मिलती जानकारी ?

इस समय उत्तराखंड के जोशीमठ पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं . पूरा प्रदेश इस समय जोशीमठ में होने वाले भू धंसाव और दरारों से  दहशत में है। हर किसी की नज़र इस समय वहां पर काम कर रहे वैज्ञानिकों की तरफ हैं। जो वहां  विज्ञानिक उपकरणों की सहायता से हर स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं तरफ देख रहा है।

अब यह देखने की बात है की सरकार किस तरह जोशीमठ को  को बचाने में भूमिका निभाती है। हाल ही में वहां हुई वर्फवारी से हालत और ख़राब हो गए हैं । जोशीमठ में जगह-जगह दरारों की बढ़ती संख्या और चौड़ी होती दरारों से हर कोई सहम जाता है। लेकिन इस बीच सरकार की ओर से एक राहत की खबर आई है।

दरारे में आयी कमी 

जोशीमठ में सीबीआरआई द्वारा भवनों की दरारों को मापने  के लिए क्रैक मीटर लगाए गए हैं . तीन दिनों में दरारों की चौड़ाई में बढ़ोतरी नही होने के संकेत मिले हैं। यह एक सकारात्मक सकेंत है।

जोशीमठ में क्रैक मीटर ने दिए अच्छे संकेत, दरारे में दिखा ये चेंज , क्या होता है क्रैक मीटर , कैसे मिलती जानकारी ?

जिससे आशा की किरण दिखाई दे रही है । ओर लोगों में कुछ रहत की सांस आयी है । आइये अब हमआपको बताते हैं की क्रैक मीटर क्या होता है ओर इससे किस प्रकार से दरारों को मापा जाता है ।

क्या है क्रैक मीटर

जोशीमठ में मकानों में लगाये गये क्रैक मीटर में दरारों की चौड़ाई में गत तीन दिनों से बढ़ोतरी न होने के संकेत मिले हैं। जहाँ पर भू धसाव की स्थिति होती है । ऐसे स्थानों  पर  मैकेनिकल क्रैक मीटर का उपयोग किया जाता है। जिससे दरार की गहराई नापी जाती है ।

जोशीमठ में क्रैक मीटर ने दिए अच्छे संकेत, दरारे में दिखा ये चेंज , क्या होता है क्रैक मीटर , कैसे मिलती जानकारी ?

क्रैक मीटर से मकानों में आने वाली दरारों की मॉनिटरिंग की जाती है। क्रैक मीटर में एक ग्रेजुएट स्केल और साथ ही  एक पारदर्शी ऐक्रेलिक प्लेट लगी होती है, जिसमें हेयरलाइन कर्सर निसान  होता है। ​क्रैक मीटर को जब एक दरार में लगाया  जाता है, तो इसे  दरार के के ऊपर  फिट किया जाता है। ग्रेजुएट स्केल और कर्सर दरार खुलने या बंद होने के आधार पर एक दूसरे के रिलेटिव  चलते हैं। ओर दरारों में आयी कमी या बढ़ोह्तरी की गढ़ना करता है ।   जमीन में आयी  दरारें चेक करने के लिए बहुत सटीक और सुविधाजनक उपकरण  हैं।

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts