देहरादून से उत्तराखंड के इन बड़े शहरों में शुरू होगी हेली सेवा, जानिये क्या रहेगा किराया
|

देहरादून से उत्तराखंड के इन बड़े शहरों में शुरू होगी हेली सेवा, जानिये क्या रहेगा किराया

उत्तराखंड प्रदेश सरकार द्वारा  प्रदेश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए नित नए कदम उठाये जा रहे हैं । इसी क्रम में इसी क्रम में राज्ये में हेली सेवा के लिए कवायत  चल रही है . जिसका मुख्य उद्देश्य कुमाऊं क्षेत्र के निवासियों और पर्यटकों का सफर आसान बना है। और प्रदेश के मुख्य शहरों के बीच दूरी काम करना है।

इसलिए प्रदेश सरकार हवाई सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयासों में जुटी हुई है । अभी उत्तराखंड से देश के कई बड़े शहरों के लिए नियमित हवाई उड़ानें संचालित हो रही हैं।

शुरू होगी देहरादून से हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के हेली सेवा 

उड़ान योजना के तहत छोटे-छोटे शहर भी हेली सेवा से जुड़ रहे हैं। हेली सेवाओं ने कुमाऊं के लोगों के हवाई सफर को भी आसान बनाया है। यहां देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में संचालित होने वाली पवन हंस हेलीकाप्टर सेवा एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है।

Kedarnath Helicopter Audit 5 Lakh Fine On Five Helicopter Operators Providing Air Service In Kedarnath ANN | Kedarnath Heli Service: केदारनाथ धाम में हवाई सेवा देने वाले पांच हेलिकॉप्टर ऑपरेटर्स पर 5-5

जो लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड आने की योजना बना रहे हैं, उन्होंने अभी से एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। हल्द्वानी हेलीपैड प्रभारी सौरभ झा ने बताया कि पवन हंस हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के पर्यटक और प्रवासियों के लिए बेहतर सेवा है।

Heli service starts from Doon's Sahastradhara to Gauchar, Chinyalisaur in Uttarakhand | Times of India Travel

सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को देहरादून, हल्द्वानी, पंतनगर पिथौरागढ़ रूट पर हेली सेवा सुचारू रूप से चल रही है। शुक्रवार को देहरादून, हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के लिए सेवा का संचालन होता है। हल्द्वानी हेलीपैड को अत्याधुनिक बनाने के साथ यहां हेलीकॉप्टर खड़े करने के लिए हैंगर भी बनाए जा रहे हैं। आने वाले समय में यहां पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। आगे जानिए हेली सेवा का किराया-

ये होगा किराया 

  • देहरादून- पंतनगर/हल्द्वानी-6496
  • पंतनगर- हल्द्वानी/देहरादून-6496
  • पंतनगर- हल्द्वानी/पिथौरागढ़-5287
  • पिथौरागढ़- पंतनगर/हल्द्वानी-5287
  • पंतनगर- हल्द्वानी/अल्मोड़ा-3524
  • अल्मोड़ा- पंतनगर/हल्द्वानी-3524
  • अल्मोड़ा- पिथौरागढ़-3524
  • पिथौरागढ़- अल्मोड़ा-3524

Himalayan Heli

देहरादून  अल्मोड़ा  हल्द्वानी  पंतनगर  का किराया 

  • देहरादून-अल्मोड़ा-7942
  • अल्मोड़ा-देहरादून-7942
  • देहरादून-पिथौरागढ़-8368
  • पिथौरागढ़-देहरादून-8368
  • पंतनगर-हल्द्वानी-पिथौरागढ़ (अल्मोड़ा से)-5287
  • पिथौरागढ़-पंतनगर-हल्द्वानी (अल्मोड़ा से)-5277

Similar Posts