उत्तराखंड की बेटियां आज सेना से लेकर पुलिस सेवा में अपनी सहस और वीरता से कार्य कर रही हैं . रक्षा सेवाओं के अलावा उत्तराखंड की बेटियां अपनी सुरक्षा के लिए भी काफी जागरूक हो रही हैं । और हिमायत से हर कठिन पारिस्थियों का सामना कर रही हैं ।
ऐसी ही एक एक बहादुर बेटी की चर्चा आज सब जगह हो रही है . घटना देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र की है . जहाँ कारगी स्थित शिवालिक एनक्लेव में दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में हलचल पैदा हो गई है। यहाँ पर रहने वाली शेवता ने अपनी समझदारी और सूझ बूझ से 2 बदमाशों से अपनी जान बचाई ।
श्वेता ने बहादुरी से बचाई अपनी जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के शिवालिक एनक्लेव में दो मनचले बदमाशों ने नौवीं की छात्रा श्वेता के ऊपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। श्वेता ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत की वजह से अपनी जान बचाई और बदमाश भाग निकले।
इस घटना में बदमाशों ने तमचा भी निकाल लिया लेकिन फिर भी बिना डरे श्वेता ने बहादुरी का परिचय देते हुए उनका डटकर सामना किया । और थोड़ी ही देर में वो बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए
क्या है पूरी घटना
दरअसल नौंवी कक्षा की छात्रा श्वेता बीते मंगलवार शाम करीब सात बजे कंप्यूटर कोचिंग गई थी। रात करीब सवा आठ बजे वह कोचिंग से निकली। जैसे ही वह घर से करीब 300 मीटर पीछे मोड़ के पास पहुंची तो अंधेरी गली में खड़े दो युवकों ने उसकी स्कूटी रोक ली और एक ने उस पर तमंचा तान दिया।
वो तो श्वेता ने बहादुरी दिखाते हुए उसका हाथ पकड़कर ऊपर की ओर कर दिया। इससे हवा में फायर हो गया और उसकी चिंगारी श्वेता के गले पर भी गिरी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के घरों से लोग बाहर आ गए। लोगों को देख कर बदमाश भाग निकले। लोगों ने श्वेता को उठाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली और श्वेता को जमकर शाबाशी दी।