Join Group☝️

मिलिए उत्तरखंड की 9वीं क्लास की इस ‘मर्दानी’ से , तमंचा धारी बदमाशों का किया डटकर सामना

उत्तराखंड की बेटियां आज सेना से लेकर पुलिस सेवा में अपनी सहस और वीरता से कार्य कर रही हैं . रक्षा सेवाओं के अलावा उत्तराखंड की बेटियां अपनी सुरक्षा के लिए भी काफी जागरूक हो रही हैं । और हिमायत से हर कठिन पारिस्थियों का सामना कर रही हैं ।

ऐसी ही एक एक बहादुर बेटी की चर्चा आज सब जगह हो रही है . घटना देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र की है . जहाँ कारगी स्थित शिवालिक एनक्लेव में दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में हलचल पैदा हो गई है।  यहाँ पर रहने वाली शेवता ने अपनी समझदारी और सूझ बूझ से 2 बदमाशों से अपनी जान बचाई । 

श्वेता ने बहादुरी से बचाई अपनी जान 

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के शिवालिक एनक्लेव में  दो मनचले बदमाशों ने नौवीं की छात्रा श्वेता के ऊपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। श्वेता ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत की वजह से अपनी जान बचाई और बदमाश भाग निकले।

Delhi sub-inspector arrested for molesting and eve-teasing women | Y This News

इस घटना में बदमाशों ने तमचा भी निकाल लिया लेकिन फिर भी बिना डरे श्वेता ने बहादुरी का परिचय देते हुए उनका  डटकर सामना  किया । और थोड़ी ही देर में वो बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए 

 

क्या है पूरी घटना

दरअसल नौंवी कक्षा की छात्रा श्वेता बीते मंगलवार शाम करीब सात बजे कंप्यूटर कोचिंग गई थी। रात करीब सवा आठ बजे वह कोचिंग से निकली। जैसे ही वह घर से करीब 300 मीटर पीछे मोड़ के पास पहुंची तो अंधेरी गली में खड़े दो युवकों ने उसकी स्कूटी रोक ली और एक ने उस पर तमंचा तान दिया।

Eve teasing victim should have lodged her complaint with police: Assam government | Guwahati News - Times of India

 

वो तो श्वेता ने बहादुरी दिखाते हुए उसका हाथ पकड़कर ऊपर की ओर कर दिया। इससे हवा में फायर हो गया और उसकी चिंगारी श्वेता के गले पर भी गिरी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के घरों से लोग बाहर आ गए। लोगों को देख कर बदमाश भाग निकले। लोगों ने श्वेता को उठाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली और श्वेता को जमकर शाबाशी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत