Join Group☝️

देहरादून में महिला ने बनाई इंसानियत की जीती जागती मिसाल, बचाई घायल गुलदार के जान

आज  समय ऐसा है की इंसान इंसान की मदद नहीं कर रहा है . लोग केवल अपने फायदे के लिए एक दुसरे के साथ देते हैं . इस भाग दौड़ा के जीवन में सड़क पर कोई इन्सान की मदद के लिए नहीं रुकता  है , लेकिन देहरादून  की एक महिला ने अपनी जान की चिंता न करते हुए एक घायल गुलदार का जीवन बचा कर इंसानियत की मिसाल पेश की है ।

देहरादून की रमनदीप ने ऐसा कारनामा किया है जिससे हर जगह उनकी सराहना हो रही है , उन्होंने सड़क के किनारे पड़े घायल गुलदार  अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बचाई ।

Dehradun News: प्रेमनगर की रमनदीप कौर ने दिलेरी से सबको चौंकाया, घायल  गुलदार को कार में रखकर उपचार के लिए लाईं - Dehradun News Ramandeep Kaur  brought injured leopard in car for

ज्यादातर लोग गुलदार से डरते हैं, लेकिन प्रेमनगर की रमनदीप कौर ने हिम्मत दिखाई। उनकी इस दिलेरी से सबको चौंका दिया।

रविवार शाम पोंधा मार्ग स्थित नंदा चौकी के पास एक वाहन ने शावक को टक्कर मार दी। शावक गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया। इस दौरान कई वाहन वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने वन विभाग को सूचना नहीं दी और न ही उसे अस्पताल ले जाने की जहमत उठाई.

शिकार की तलाश में निकला था गुलदार और फिर इस तरह हुई दर्दनाक मौत - Injured  Guldar Died In Srinagar - Amar Ujala Hindi News Live

पोंधा स्थित गुरुद्वारे में आई रमनदीप कौर ने सड़क किनारे घायल शावक को देखा।  उन्होंने देखा कि शावक को चोट लगी है और उसके मुंह से खून निकल रहा है।

देहरादून में महिला ने बनाई इंसानियत की जीती जागती मिसाल, बचाई घायल गुलदार के जान

 

महिला ने शावक को सांस लेते देखा तो उसे प्रेमनगर ले गई। उन्होंने कुणाल ग्रोवर नाम के एक वकील से संपर्क किया, जो जिला पशु क्रूरता निवारण समिति में हैं। इस बारे में वन विभाग को भी बताया गया।

कोरोना के साथ वन्यजीवों को शिकार से बचाने की भी चुनौती बढ़ी

सड़क किनारे पड़े घायल शावक को रमनदीप ने अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। हालांकि वन विभाग की टीम ने शावक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए देहरादून चिड़ियाघर ले गई।

uttarakhand dehradun zoo News -

कुणाल ग्रोवर ने हमें बताया कि एक शावक के सिर पर चोट थी और वह बेहोश था. वन विभाग से झझरा रेंज के रेंजर जितेंद्र गुसाईं व रेस्क्यू टीम के अरशद खान व जितेंद्र बिष्ट घटनास्थल पर पहुंचे. वे शावक को वन विभाग के वाहन से देहरादून चिड़ियाघर ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत