आज कल उत्तराखडं में में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसमें अब तक न जाने कितने लोग काल के ग्रास हो चुके हैं अभी फिर एक और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड के देहरादून जिले से सामने आ रही है।
आपको बता हाल ही में संपन्न हुई पुलिस विभाग की परीक्षा में एक दुखद घटना सामने आयी है . जिसमे एक परीक्षार्थी लड़की की रोडवेज द्वारा हुए एक्सीडेंट में मर्त्यु हो गयी .
रोडवेज बस बनी काल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के मसूरी स्प्रिंग रोड निवासी 25 वर्षीय नेहा बीते रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए देहरादून गई थी। बताया गया है कि बीते रोज जब वह रोडवेज बस से अपने घर को लौट रही थी उसी दौरान एक भयावह हादसा घटित हो गया।
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा की मौत हो गयी । जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्यवाही शुरू कर दी
मौके पर ही हुई मौत
जब नेहा किसी काम से एमपीजी कालेज परिसर के बाहर उतर रही थी तो जाम ना लगने की आंशका से रोडवेज बस चालक ने नेहा के उतरते ही बस आगे बढ़ा दी परंतु इसी दौरान नेहा बस के पिछले पहिए के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गई और देखते ही देखते उसने मौके पर ही दम तोड दिया।
जहां पुलिस भर्ती परीक्षा देकर घर लौट रही एक युवती को रोडवेज बस ने बुरी तरह रौंद दिया। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना से जहां मृतक युवती के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं उसके गृह क्षेत्र में भी शोक की लहर है। बताया गया है कि युवती की बीते अक्टूबर माह में ही सगाई हुई थी और कुछ समय बाद ही उसकी शादी होने वाली थी।