Join Group☝️

पुलिस परीक्षा देने गयी बेटी न लौट सकी घर, रोडवेज से कुचल कर गयी जान

आज कल उत्तराखडं में में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसमें अब तक न जाने कितने लोग काल के ग्रास हो चुके हैं अभी फिर एक और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड के देहरादून जिले से सामने आ रही है।

आपको बता हाल ही में संपन्न हुई पुलिस विभाग की परीक्षा में एक दुखद घटना सामने आयी है . जिसमे एक परीक्षार्थी लड़की की रोडवेज द्वारा हुए एक्सीडेंट में मर्त्यु हो गयी .

रोडवेज बस बनी काल

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के मसूरी स्प्रिंग रोड निवासी 25 वर्षीय नेहा बीते रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए देहरादून गई थी। बताया गया है कि बीते रोज जब वह रोडवेज बस से अपने घर को लौट रही थी उसी दौरान एक भयावह हादसा घटित हो गया।

सड़क किनारे खड़े मजदूर को उत्तराखंड रोडवेज की बस ने मारी टक्कर, मौके पर ही मजदूर की हो गई मौत - Road Accident in Moradabad Uttarakhand Roadways bus hit worker standing on

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा की मौत हो गयी । जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्यवाही शुरू कर दी

मौके पर ही हुई मौत

जब नेहा किसी काम से एमपीजी कालेज परिसर के बाहर उतर रही थी तो जाम ना लगने की आंशका से रोडवेज बस चालक ने नेहा के उतरते ही बस आगे बढ़ा दी परंतु इसी दौरान नेहा बस के पिछले पहिए के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गई और देखते ही देखते उसने मौके पर ही दम तोड दिया।

उत्तराखंड में आज से शुरू हो गया रोडवेज बसों का संचालन, पहले दिन रहा सवारियों का टोटा - Devbhoomisamvad.com

जहां पुलिस भर्ती परीक्षा देकर घर लौट रही एक युवती को रोडवेज बस ने बुरी तरह रौंद दिया। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना से जहां मृतक युवती के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं उसके गृह क्षेत्र में भी शोक की लहर है। बताया गया है कि युवती की बीते अक्टूबर माह में ही सगाई हुई थी और कुछ समय बाद ही उसकी शादी होने वाली थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत