Dehradun to Goa Direct Flight: गर्मियों के मौसम शुरू होते ही लोग पहाड़ों में आना शुरू कर देते हैं लेकिन पहाड़ के लोग गर्मियों की छुट्टियां बिताने का हमेशा ही किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं , जहां पर दूर-दूर तक फैला हुआ समुद्र और समुद्र की लहरों पर चलती हुई छोटी-छोटी चप्पू वाली नाव हो व् ढेरों वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज हो ।
जी हां! हम बात कर रहे हैं गोवा के खूबसूरत बीचों की जहां पर अब आप अपनी छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं क्योंकि आप राजधानी देहरादून से गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो चुकी है। आपको बता दें 23 मई से उस देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से देहरादून से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट इंडिगो की तरफ से शुरू कर दी गई है। Dehradun to Goa Direct Flight

23 मई को किया गया उद्घाटन
देहरादून से गोवा जाने वाले पर्यटकों को काफी आसानी हो जाएगी क्योंकि अब उन्हें को जाने के लिए दिल्ली आ लखनऊ जाने की आवश्यकता नहीं है प्रदेश की राजधानी देहरादून से ही उन्हें लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स मिल जाएगी।

23 मई को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका जी ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उद्घाटन समारोह के दौरान इसका शुभारंभ किया जिलाधिकारी सोनिका जी ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर देहरादून से गोवा जाने वाली फ्लाइट का शुभारंभ किया , उन्होंने कहा इस फ्लाइट के शुरू होने से पर्यटकों का आवागमन बनेगा और उत्तराखंड में पर्यटन के नए रूप मिलेगा । Dehradun to Goa Direct Flight
हफ्ते में 3 दिन कर सकते यात्रा
आपकी जानकारी के अनुसार 23 मई से देहरादून से गोवा के लिए उड़ान शुरू हो चुकी है जौली ग्रांट एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन की तरफ से सेवा शुरू की गई है जिसमें 180 सीटर विमान का प्रयोग किया जाएगा ।

एयरलाइन से मिली जानकारी के अनुसार गोवा से देहरादून जाने वाली फ्लाइट शाम 5:55 पर गोवा से देहरादून पहुंचेगी जबकि शाम 6:30 से दोबारा फ्लाइट गोवा के लिए उड़ान भरेगी सप्ताह में 3 दिन मंगलवार गुरुवार और शनिवार को यह सेवा संचालित की जाएगी। Dehradun to Goa Direct Flight
आपको बता दे सरकार प्रदेश के मुख्य शहरों से देश के अन्य शहरों को जोड़ने के लिए हवाई और ट्रेन यातायात का विकास कर रही है। जिससे यात्रियों को उत्तराखंड आने जाने में आसानी हो और प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिले. Dehradun to Goa Direct Flight