Join Group☝️

गढ़वाल के देवाल ब्लॉक की इस बेटी ने शानदार प्रदर्शन कर जीता गोल्ड , सेना में जाकर करना चाहती हैं देशसेवा

राज्य की बेटियां प्रदेश का नाम खेलकूद में काफी आगे ले जा चुकी हैं हाल ही कई उत्तराखंड की बेटियों ने तमाम चुनौतियों के बावजूद  खेलों के क्षेत्र में लगातार कई उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। हम  ऐसी होनहार बेटीओं के बारे में आपको समय समय पर जानकारी देते रहते हैं ।

इसी  क्रम में देवभूमि की एक और बेटी ने  राज्य स्तरीय जूनियर क्रीड़ा प्रतियोगिता में लंबी कूद में गोल्ड जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है । हम बात कर रहे हैं  चमोली के देवाल की भारती मिश्रा की । उन्होंने हाल ही में राज्य स्तर पर आयोजित हुए प्रतियोगिता  में ये सफलता हासिल की है ।

भारती हैं कक्षा आठ की छात्रा

आपको बता दें भारती उत्तराखंड के चमोली के देवाल के कैल गांव की  रहने वाली हैं।  भारती ने राज्य स्तरीय जूनियर क्रीड़ा प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता है और अब वह राज्य का  नेतृत्व नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में करेंगी .   भारती और उनका का परिवार देवाल विकासखंड में ही रहता है। वे इस समय कक्षा 8 में पढ़ती हैं .

गढ़वाल के देवाल ब्लॉक की इस बेटी ने किया शानदार प्रदर्शन कर जीता गोल्ड , सेना में जाकर करना चाहती हैं देशसेवा

वे नवदीप चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल की  छात्रा हैं। ये होनहार एथलीट  अपने खेल के लिए काफी मेहनत करती हैं और राज्ये का नाम नेशनल गेम्स में ऊँचा करना चाहती हैं । हाल ही में 6 से 8 दिसंबर तक रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में 9 वीं  विद्यालयी राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता-2022-23 का आयोजन किया गया था । जिसमे भारती  ने लंबी कूद प्रथम स्थान प्राप्त करके  गोल्ड मेडल जीता।

सेना में जाकर करना चाहती हैं देशसेवा

आपको बता दें भारती के शिक्षकों के अनुसार  उन्हें बचपन से ही खेलों के साथ खूब लगाव है। इससे पूर्व भी भारती ने कई खेल कूद प्रतियोगितओं में पदक जीते हैं । अब यह गोल्ड मैडल जीत ेके बाद वो नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा और हुनर को आजमाएंगी ।  भारती के अनुसार वो भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करना चाहती हैं .

गढ़वाल के देवाल ब्लॉक की इस बेटी ने किया शानदार प्रदर्शन कर जीता गोल्ड , सेना में जाकर करना चाहती हैं देशसेवा

सेना की यूनिफार्म में अपनी सेवा देना ही उनका सपना भी है . भारती के पिता दिवाकर मिश्रा एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं  करते हैं, जबकि माता भगवती देवी एक कुशल गृहणी हैं। माता पिता दोनों ही अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर काफी  . भर्ती की इस सफलता से समूचे क्षेत्र में  खुशी का माहौल है। म E-DEV BHOOMI  की ओर से उत्तराखंड की इस बेटी को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत