देवभूमि के पहाड़ की होनहार बेटियां खेलों की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं। प्रदेश से कई युवा प्रतिभाएं देश विदेश में देवभूमि को गौरवंगीत कर रही हैं । ये युवा बेटिया अपनी मेहनत के दम पर सफलता के झंडे गाड़ रही हैं ।
इन्ही में से एक हैं टिहरी गढ़वाल में रहने वाली अनिशा असवाल ऐसी ही होनहार बिटिया हैं, जिन्होंने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत के लिए कई मेडल जीत चुकी हैं। अनिशा असवाल की इस कामयाबी से पहाड़ की कई बेटियों को लगातार आगे बढ़ने का हौसला दे रही है।
अनिशा की गयी सम्मनित
हाल में गढ़वाल हितैषिणी सभा ने अनिशा असवाल को सम्मानित किया। उनकी उपलब्धियों को सराहा। अनिशा की कामयाबी पहाड़ की कई बेटियों को लगातार आगे बढ़ने का हौसला दे रही है। वो ताइक्वांडो में दुनियाभर में 75वीं रैंक होल्डर हैं।
जबकि अनिशा असवाल इंडिया में फर्स्ट रैंक होल्डर हैं। उन्होंने कई ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉंज मेडल दिलाए। अनिशा असवाल पिछले 4 साल से स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब जीत रही हैं।
इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीते कई मैडल
आपको बता दें साल अनिशा असवाल 2017 में उन्होंने जूनियर नेशनल गेम्स में पार्टिशिपेट किया। दो बार नेशनल स्कूल गेम्स में ब्रॉंज मेडल भी जीत चुकी हैं। साल 2019 में उन्होंने इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में वो सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं।
अनिशा असवाल एशियन क्लब इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप और दूसरी कई प्रतियोगिताओं में भीखिताब और मेडल जीत चुकी हैं। आज हम अनिशा की सफलता देख रहे हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए अनिशा असवाल ने बहुत कड़ा संघर्ष करना पड़ा। खूब मेहनत करनी पड़ी, तब कहीं जाकर उन्हें ये चैंपियन बनकर उभरने का अवसर मिला है ।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |