नैनीताल के इस अनोखे गाँव की है अनोखी व्यथा, जानिए क्यों नहीं आते हैं लड़कों के लिए शादी के रिश्ते
|

नैनीताल के इस अनोखे गाँव की है अनोखी व्यथा, जानिए क्यों नहीं आते हैं लड़कों के लिए शादी के रिश्ते

 उत्तराखंड पूरी दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है । यहाँ पर हर साल देश विदेश से लोग शादी  के बाद घूमने आते हैं । परन्तु इसी उत्तराखंड  के नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक की ग्राम सभा बबियाड के तोक बिरसिंग्या गांव के ग्रामीण काफी समय एक बड़ी अनोखी संशय से जूझ रहे हैं।

नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के इस गाँव में युवाओं का रिश्ता नहीं हो पा रहा है। आपको बता यहाँ के लोगों के अनुसार इस गाँव के लड़कों से कोई बाहरी गाँव का इंसान अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता है । जिसकी वजह भी तोक बिरसिंग्या गांव के विकास से जुडी हुई है।

सड़क की समस्या से नहीं आते रिश्ते

नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक की ग्राम सभा बबियाड के तोक बिरसिंग्या गांव के के निवासी सालों से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. आज तक यहां सड़क बनाने को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाई और सरकार से गुहार लगाई ।

अब गरीबों को मिलेगा सामूहिक विवाह योजना का लाभ - Siddharthnagar News

लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है. यहाँ के हालत यह है कि सड़क न होने की वजह से अब गांव के लड़कों के लिए शादी के रिश्ते तक नहीं आ रहे हैं.

Jharkhand: Bokaro Village Youths Build 5-KM Road After Appeals to PM Go Unheard

 

ग्रामीण क्षेत्र के रमेश टमटा का कहना है कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक इस गांव में सड़क नहीं पहुंच पाई है. चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि वोट मांगने के बहाने से उन्हें सड़क बनवाने को लेकर आश्वासन तो देते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद किसी ने भी इधर मुड़कर नहीं देखा ।

 कृषि है रोजगार का मुख्य जरिया 

ग्रामीण कार्यकर्ता रमेश के अनुसार  तोक बिरसिंग्या गांव मुख्य सड़क से 5 किलोमीटर की दूरी पर है . यह एक अनुसूचित जाति आबादी का क्षेत्र है. गांव में कृषि रोजगार का एक महत्वपूर्ण जरिया है, लेकिन सड़क मार्ग नहीं होने की वजह से यहां के किसानो को फल सब्जियों को मंडी तक पहुंचाने के लिए काफी कीमत  चुकानी पड़ जाती है.

अनोखा गाँव Dhari, lohali. nainital uttarakhand - WORLD TOPIC

कई बार तो उन्हें उनकी लागत जितना मूल्य भी नहीं मिल पाता है. इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या तब खड़ी हो जाती है, जब गांव में कोई बीमार पड़ जाए. मरीज को मुख्य सड़क तक डोली के सहारे पहुंचाना पड़ता है.सड़क की समस्या ने यहां से लोगों को पलायन करने पर मजबूर भी किया है. अगर यहां सड़क नहीं बनती है तो इस गांव में कुछ ही लोग रह जाएंगे.

View from Managir - Picture of Managir Village, Nainital - Tripadvisor

इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क का एस्टीमेट भेजा जा चुका है. बजट मिलते ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा.

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

 

Similar Posts