Dharchula Latest News
|

Dharchula Latest News: उत्तराखंड के धारचूला से आयी दुखद खबर , सिक्योरिटी गार्ड के पेट्रोल डाल कर आग लगाने के मामले में SBI प्रबंधक की इलाज के दौरान हुई मौत

Dharchula Latest News: उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया धारचूला में पिछले दिनों   हुई घटना में भारतीय स्टेट बैंक का शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से झुलस गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से, प्रबंधक की दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

रिपोर्टों द्वारा मिली जानकारी में बैंक के सुरक्षा गार्ड, जो उस समय ड्यूटी पर थे, उसने किसी विवाद  के चलते  ने प्रबंधक के  SBI बैंक  कार्यालय में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। गार्ड को काम से छुट्टी देने से मना करने के बाद हिंसा की यह चौंकाने वाली घटना हुई। मूल रूप से मुंगेर, बिहार के रहने वाले 57 वर्षीय मोहम्मद ओवेश धारचूला में SBI के शाखा प्रबंधक के रूप में काम करते थे। Dharchula Latest News

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में घटी सनसनीखेज वारदात, SBI बैंक मैनेजर को गार्ड ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग

10 दिन पहले का है मामला

आपको बता दें  6 मई को बैंक के अंदर पेट्रोल डालने वाले दीपक छेत्री नामक सुरक्षा गार्ड ने उन्हें आग लगा दी थी। हमले में मोहम्मद गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे उनके शरीर का 40% हिस्सा आग की चपेट में आ गया था । शुरुआत में उनका हल्द्वानी में इलाज किया गया, लेकिन बाद में उनका परिवार उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले गया।

Sbi Foundation Day: A Look At The Spectacular Journey Of India'S Largest Lender

दुर्भाग्य से, चिकित्सा कर्मचारियों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, मोहम्मद का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। यह उनके प्रियजनों में दोष और रोष का माहौल है ।

He Is In coma Family Keeps Man Dead Body At Home For 18 Months In Kanpur

कोतवाली धारचूला के प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह रावत के अनुसार, स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया. रावत ने कहा है कि वर्तमान में  अपराधी को पकड़ने और कैद करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है, उचित धाराओं के तहत आरोप दर्ज किए जा रहे हैं। Dharchula Latest News

image credit to champawat khabar

 

परन्तु अब sbi प्रबंधक की मृत्यु के बाद, अपराधी को और भी गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ेगा, जिसके अनुसार संबंधित धाराओं को बढ़ाया जाएगा। Dharchula Latest News

Similar Posts