देहरादून के इस डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान किया ये अनूठा काम , जान कर आप भी करेंगे सलूट
|

देहरादून के इस डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान किया ये अनूठा काम , जान कर आप भी करेंगे सलूट

यूँ तो हर डॉक्टर का यह फर्ज होता है कि पेशेंट की जान बचाएं मगर बावजूद उसके कई डॉक्टर्स साक्षात भगवान के रूप में पृथ्वी पर जन्म लेते हैं जो कि सदैव लोगों की जान बचाने के लिए तत्पर रहते हैं। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में तैनात सीनियर रेजिडेंट ऑर्थोपैडिक डॉक्टर शशांक सिंह इंसानियत की जीती जागती मिसाल हैं।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के इन DM महोदय ने दी समाज सेवा की मिसाल, छुट्टी के दिन बन जाते हैं है डॉक्टर

 

ओपरेशन से पहले दिया अपना खून

आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे ही काबिल डॉक्टर से मिलवाने जा रहे हैं।उत्तराखंड के सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में तैनात सीनियर रेजिडेंट ऑर्थोपैडिक डॉक्टर शशांक सिंह इंसानियत की जीती जागती मिसाल हैं। उन्होंने पहले मरीज को एक यूनिट खून दिया।

World Blood Donor Day: रक्तदान और उससे जुड़े मिथकों का सच - BBC News हिंदी

इसके बाद जांघ की कई जगह से टूटी हड्डी का ऑपरेशन किया। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपैडिक डॉक्टर शशांक सिंह ने ऑपरेशन से पहले मरीज को खून देकर यह साबित किया कि इंसानियत आज भी जिंदा है। दरअसल बीती सात नवंबर को देहरादून निवासी 60 वर्षीय अवधेश गहरे गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की ख़ुशी ने दुनिया से जाने के बाद भी कायम की मिसाल , आँखे दान कर जरूरतमंद को दी रौशनी

जमकर हो रही है तारीफ़

दरअसल बीती सात नवंबर को देहरादून निवासी 60 वर्षीय अवधेश गहरे गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जांच के दौरान उनके सीने, बाएं हाथ और जांघ की हड्डी में फ्रैक्चर पाया गया। तीन दिन आईसीयू में रखने के बाद उनकी स्थिति ठीक हुई। इसके बाद डॉक्टरों द्वारा मरीज के जांघ की हड्डी का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया, लेकिन खून की कमी होने पर मरीज का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था।

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने ही दिया मरीज को ब्लड, वक्त रहते बचाई जान | The doctor who performed the operation gave blood to the patient, saved his life in time |

उनकी बेटी ने खून देने की कोशिश की लेकिन कुछ समस्या होने के चलते वह खून नहीं दे सकीं। कोई परिचित या रिश्तेदार भी खून नहीं दे सका। यह बात उनके इलाज करने वाले डॉ. शशांक सिंह को पता चली तो उन्होंने खुद मरीज को खून देने का फैसला किया।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts