उत्तराखंड के हल्द्वानी के धीरज ने पायी बड़ी सफलता , आईआईएम में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ चयन
|

उत्तराखंड के हल्द्वानी के धीरज ने पायी बड़ी सफलता , आईआईएम में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ चयन

देवभूमि के पहाडों के  प्रतिभाएं लगातार अपने हुनर ​​का प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में इस क्षेत्र के युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। नैनीताल के रहने वाले डॉ. धीरज चंद्रा ने प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में सहायक प्रोफेसर के रूप में चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया है।

इतना ही नहीं डॉ. धीरज चंद्रा को आईआईएम काशीपुर के निदेशक ने व्यक्तिगत रूप से 16 आवेदकों में शीर्ष उम्मीदवार होने के लिए बधाई दी है।

Dr. Dheeraj Chandra Assistant Professor

आपको बता दें डॉ. धीरज चंद्रा वर्तमान में नैनीताल के  हल्द्वानी डहरिया में रह रहे हैं ।  धीरज बचपन से ही मेधावी और होनहार छात्र रहे हैं।  उन्होंने भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, नैनीताल में अपनी शिक्षा पूरी की, और बाद में अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद जीबी पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बी.टेक किया।

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय के विभागाध्‍यक्ष बदले, पांच  साल के लिए होगी नियुक्ति - Head of Department of GB Pant University of  Agriculture and Technology ...

 

GATE परीक्षा में उनके सराहनीय प्रदर्शन के बाद, उन्हें IIT दिल्ली में MTech इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग प्रोग्राम में उनका चयन हुआ । इसके बाद, उन्होंने IIT रुड़की में आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में पीएचडी की और 2019 में डॉक्टरेट की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी की। अपनी पीएचडी के बाद, उन्होंने कुछ वर्षों के लिए IIT कानपुर में पोस्टडॉक्टोरल फेलो के रूप में शोध किया।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- रुड़की (IIT-Roorkee) - best engineering  colleges in india iit roorkee - AajTak

अब धीरज का  आईआईएम जैसे अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए चयन किया गया है। उनके पिता एसबीआई भीमताल से सहायक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी मां गृहिणी हैं।

आईआईएम काशीपुर ने की अनोखी पहल, दान में दी इतने लाख की पुस्तकें -  E-DevBhoomi.com

 

धीरज की इस अभूतपूर्व सफलता से उनके मिलने वाले  और उसके परिवार के लोग  में खुशी माहौल  है। हम E-DEV BHOOMI  की ओर से उत्तराखंड की इस बेटे को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

Similar Posts