उत्तराखंड के मदरसों लागू हुआ नया सिस्टम, ड्रेस कोड और NCERT पाठ्यक्रम होगा लागू

उत्तराखंड के मदरसों लागू हुआ नया सिस्टम, ड्रेस कोड और NCERT पाठ्यक्रम होगा लागू

उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के तहत आने वाले मदरसों में अगले शिक्षा सत्र से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम और ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी 103 मदरसों में ड्रेस कोड और NCERT पाठ्यक्रम लागू करने जा रहे हैं।

ड्रेस कोड लागू किये जाने के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सहमति मिल चुकी है।  उत्तराखंड के मदरसों में सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है। मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे भी अब वही पढ़ेंगे जो कि बाकी बच्चे पढ़ रहे हैं।

मदरसे काम करेंगे  मॉडर्न स्कूल की तरह

जानकारी के मुताबिक अलग अलग स्टेज में इस सुधारीकरण की शुरुआत होगी। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि शुरूआत में 7 मदरसों को मॉडर्न स्कूल की तर्ज पर चलाया जाएगा। इन मदरसों में अन्य धर्मों के बच्चे भी पढ़ाई कर सकेंगे। इन 7 मदरसों में अगले शैक्षिक सत्र से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।

Change in curriculum: Textbooks content rationalized in view of Corona: NCERT - पाठ्यक्रम में बदलाव: कोरोना को देखते हुए पाठ्यपुस्तकों की सामग्री तर्कसंगत बनाई गई : NCERT

ड्रेस कोड लागू किये जाने के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी मिल चुकी है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी 103 मदरसों में ड्रेस कोड और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत  पहले चरण में देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के दो-दो मदरसों को चुना गया है . इसके अलावा  नैनीताल जिले के एक मदरसे को मॉडर्न स्कूल के अनुसार काम करने  लिए चुना गया है।

नमाज के बाद मदरसे बनेगे सामान्य स्कूल

बता दें कि मदरसों में सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक फजर की नमाज के बाद कुरान की शिक्षा दी जाएगी। इसके बाद सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक मदरसे सामान्य स्कूल की तरह संचालित होंगे, जबकि 2 बजे के बाद फिर मदरसे के रूप में चलने लगेंगे।

Dress Code In Madrasa : मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड, तालीम को भी किया जाएगा मॉर्डन - News Uttarakhand

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि मदरसों को मदरसा बोर्ड नहीं बल्कि उत्तराखंड बोर्ड से पंजीकृत किया जाएगा। मदरसों के सर्वे कराए जाने के मामले की चर्चाओं के बाद ही मदरसों के मॉर्डनाइजेशन को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है, वहीं विपक्षी नेताओं ने इसे ध्रुवीकरण बताया है।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

 

Similar Posts