| |

इस विंटर में नैनीताल में लीजिये हिमालय दर्शन के साथ पैराग्लाइडिंग का आनंद , पूरे जोरों से चल रही है तैयारी

कहते हैं पहाड़ों में गर्मियां बहुत सुन्दर और राहत भरी होती हैं परन्तु पहाड़ों की सर्दी उससे कई अधिक यहां की खूबसूरती होती है. ठंड के मौसम में तो इस खूबसूरत पहाड़ों की बर्फ के चादर के और ज्यादा निखरकर आती है. इसी लिए पहाड़ों में अब विंटर सीजन में टूरिज्म की तैयारी की जा रही है.

बढ़ती हुई ठंड के बीच पहाड़ में पर्यटक जरूर कम हुए हैं, लेकिन इस बार आने वाले ठंड के सीजन में  हिमालय दर्शन के साथ पर्यटकों को पहाड़ में लाने की तैयारी चल रही है. इसलिए नैनीताल जिला प्रशासन इन पर्यटन स्थलों को और बी अधिक सुन्दर बनाने और यहाँ पर चहल पहल भढने की तैयारी की जा रही है ।

पर्यटक के सकेंगे पैराग्लाइडिंग का आनंद

सर्दियों में हिमालय दर्शन के लिए पहाड़ पर्यटकों को को लुभाने केलिए कई इंतज़ाम किये जा रहे हैं ।  इस बार पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग के जरिये भी सर्दी में गर्मी का मजा देने का प्लान है. साथ में पर्यटन स्थलों पर ऐसी ही रौनक बनी रहे उसके लिए भी इवेंट कराने की योजना है.

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग की जानकारी - Bir Billing Paragliding Information In Hindi

पैराग्लाइडिंग के द्वारा पर्यटकों में एडवेंचर प्रोग्राम के प्रोत्साहन बढ़ाया  जायगा। पर्यटक को  पैराग्लाइडिंग द्वारा पंगूट से उड़ान भर कोटाबाग तक का सफर करवाया जाइएगा । साथ  साथ ही कुछ नए इवेंट भी को भी इसमें शामिल किया जायगा जिससे पर्यटक पहाड़ आ सकें.

तैयारी में जुटा प्रशासन

नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया इस विंटर सीजन पर्यटकों को लुभाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है ।  हिमालय दर्शन में रूचि रखने वाले पर्यटकों के लिये ये बेस्ट सीजन है।  जिसमें इस दौरान हिमालय साफ दिखता है.

Himalaya Darshan Resort, Kausani – Updated 2022 Prices

 

आपको बता दें ऑफ सीजन में न जाम का झंझट होता है तो न ही कोई रोक-टोक; बल्कि कम दामों में आसानी से कमरे आधे दाम में भी मिल जाते हैं. साफ वातावरण और हिमालय का दीदार पर्यटकों को लुभाता है.

Nainital - The City of Lakes | Uttarakhand Tourism

विंटर सीजन स्नो फॉल के नजारे विंटर में पहाड़ की यात्रा की सुंदरता में और भी चार चांद लगा देते हैं. विंटर सीजन में  तराई वाले इलाके कोहरे की चपेट में रहते हैं,  लेकिन नैनीताल के पहाड़ों का खुशगवार मौसम घूमने-फिरने के लिए बेहतरीन है.

 

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts