कहते हैं पहाड़ों में गर्मियां बहुत सुन्दर और राहत भरी होती हैं परन्तु पहाड़ों की सर्दी उससे कई अधिक यहां की खूबसूरती होती है. ठंड के मौसम में तो इस खूबसूरत पहाड़ों की बर्फ के चादर के और ज्यादा निखरकर आती है. इसी लिए पहाड़ों में अब विंटर सीजन में टूरिज्म की तैयारी की जा रही है.
बढ़ती हुई ठंड के बीच पहाड़ में पर्यटक जरूर कम हुए हैं, लेकिन इस बार आने वाले ठंड के सीजन में हिमालय दर्शन के साथ पर्यटकों को पहाड़ में लाने की तैयारी चल रही है. इसलिए नैनीताल जिला प्रशासन इन पर्यटन स्थलों को और बी अधिक सुन्दर बनाने और यहाँ पर चहल पहल भढने की तैयारी की जा रही है ।
पर्यटक के सकेंगे पैराग्लाइडिंग का आनंद
सर्दियों में हिमालय दर्शन के लिए पहाड़ पर्यटकों को को लुभाने केलिए कई इंतज़ाम किये जा रहे हैं । इस बार पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग के जरिये भी सर्दी में गर्मी का मजा देने का प्लान है. साथ में पर्यटन स्थलों पर ऐसी ही रौनक बनी रहे उसके लिए भी इवेंट कराने की योजना है.
पैराग्लाइडिंग के द्वारा पर्यटकों में एडवेंचर प्रोग्राम के प्रोत्साहन बढ़ाया जायगा। पर्यटक को पैराग्लाइडिंग द्वारा पंगूट से उड़ान भर कोटाबाग तक का सफर करवाया जाइएगा । साथ साथ ही कुछ नए इवेंट भी को भी इसमें शामिल किया जायगा जिससे पर्यटक पहाड़ आ सकें.
तैयारी में जुटा प्रशासन
नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया इस विंटर सीजन पर्यटकों को लुभाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है । हिमालय दर्शन में रूचि रखने वाले पर्यटकों के लिये ये बेस्ट सीजन है। जिसमें इस दौरान हिमालय साफ दिखता है.
आपको बता दें ऑफ सीजन में न जाम का झंझट होता है तो न ही कोई रोक-टोक; बल्कि कम दामों में आसानी से कमरे आधे दाम में भी मिल जाते हैं. साफ वातावरण और हिमालय का दीदार पर्यटकों को लुभाता है.
विंटर सीजन स्नो फॉल के नजारे विंटर में पहाड़ की यात्रा की सुंदरता में और भी चार चांद लगा देते हैं. विंटर सीजन में तराई वाले इलाके कोहरे की चपेट में रहते हैं, लेकिन नैनीताल के पहाड़ों का खुशगवार मौसम घूमने-फिरने के लिए बेहतरीन है.
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |