Famous Caves in Rishikesh
| |

Famous Caves in Rishikesh: मन की शांति चाहते हैं तो चलें आये ऋषिकेश की ये 3 गुफाएं , पहुंचते ही होता ये अद्भुत अहसास

Famous Caves in Rishikesh:  ऋषिकेश उत्तराखंड की सुरम्य वादियों में बसा ऐसा तीर्थ स्थल है जहाँ हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं । यह धार्मिक स्थान होने के साथ साथ वाटर  स्पोर्ट्स और एडवेंचर एक्टिविटीज प्लेस भी है।

Rishikesh travel - Lonely Planet | India, Asia

पर आज हम आपको ऋषिकेश के ऐसे 3 गुफाओं के बारे  में बताने जा रहे जा रहे हैं जहाँ ईश्वर के होने का अद्भुत अहसास होता है । और यहाँ  हमेशा  साधु-महात्मा ध्यान लगाए मिलते हैं। Famous Caves in Rishikesh

वशिष्ठ गुफा

वशिष्ठ गुफा के बारे में मान्यता है कि यह जगह भगवान राम के कुलगुरु ऋषि वशिष्ठ का निवास स्थल था। इसी वजह से इसका नाम  वशिष्ठ गुफा है।

यह गुफा 3000 साल से भी ज्यादा पुरानी है। यह ऋषिकेश से करीब 22 किलोमीटर दूर है। गुफा के अंदर एक शिवलिंग भी स्थापित  है। कहा जाता है कि पहले यह गुफा दूसरे छोर पर भी  खुलती थी, लेकिन अब यह गुफा आगे से बंद कर दी गई है। Famous Caves in Rishikesh

वशिष्ठ गुफा कहां स्थित है rishikeshवशिष्ठ गुफा ऋषिकेश के बारे में जानकारी - Vashishtha Gufa - YouTube

लोयल गुफा

लोयल गुफा भी ऋषिकेश के प्रमुख गुफाओं में से एक है।  इसे कैलाश गुफा के नाम से भी जाना जाता है ।  इस गुफा में कैल्शियम और कार्बन से स्टोन फार्मेशन से बनी कई आकृतियां हैं।

2023 Caving Tour Near Rishikesh provided by White World Expeditions

जो अपने  आप प्राकृतिक रूप से बनी हैं। यह प्राकृतिक आकृतियां देखने में भगवान गणेश, शिव, हाथी, जैलीफिश, सांप और नाग के सामन लगती हैं । Famous Caves in Rishikesh

Kailash Cave | District Bastar, Government of Chhattisgarh | India

 

झिलमिल गुफा

झिलमिल गुफा नीलकंठ मंदिर से करीब 5 किमी पैदल मार्ग पर ऊपर पहाड़ पर स्थित है । यह गुफा अपने आप जितनी अनोखी उतनी ही प्रकति के करीब हैं । यहां आने वाले लोगों को अद्भुत रूप से मन की शांति का अहसास होता है। ऐसा मान्यता है की बाबा गुरु गोरख नाथ जी की तपस्या की थी । Famous Caves in Rishikesh

6 Offbeat Places In and Around Rishikesh That You Probably Didnt Know of - Tripoto

 

यहाँ के प्राचीन रहस्यों में  बाबा के आसान के ठीक ऊपर एक बड़ा सा गोलाकार में बिलकुल खुला है।  ठीक उसके नीचे ही बाबा जी का आसान है।  चाहे कितनी भी तेज़  बारिश आये पर बाबा के आसान पर एक बून्द भी नहीं पड़ती है . Famous Caves in Rishikesh

यहाँ की मुख्य विशेषता जो भी लोग यहाँ बैठ कर अपने इष्ट को याद करते हैं तो उन्हें  हर समस्या का समाधान प्राप्त होता है । ऋषिकेश में इन गुफाओं को देखने के लिए  रेल सेवा या  हवाई जहाज  के माध्यम से यात्रा की जा सकती है । Famous Caves in Rishikesh

 

Similar Posts