Food Safety Standards Officer Uttrakhand Swati Joshi Champawat
|

Food Safety Standards Officer Uttrakhand Swati Joshi Champawat: उत्तराखंड की इस बिटिया ने गाड़े सफलता के झंडे , आल इंडिया लेवल पर 2nd रैंक हासिल कर बनी भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी

Food Safety Standards Officer Uttrakhand Swati Joshi Champawat: देवभूमि की बेटियां आज के समय में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहा गयी है . आज वे  अपने हुनर और काबिलियत के दम सफलता के नए नए आयाम प्राप्त कर रही हैं । हम अक्सर आपको राज्य की ऐसी  होनहार बेटियों से रूबरू कराते रहते हैं।

इसी क्रम में आज हम आपका परिचय करा रहे हैं प्रदेश की एक और होनहार बेटी से  जिन्होंने  भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी बन पूरे राज्य का मान भी बढ़ाया है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं मूल रूप से स्वाति जोशी राज्य के चंपावत जिले के लोहाघाट इलाके की रहने वाली हैं . उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के भारत के खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी (FSSAI) में केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी (CFSO) के पदों के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में अखिल भारतीय दूसरा स्थान प्राप्त किया और अपने माता-पिता और जिले का भी नाम रोशन किया। Food Safety Standards Officer Uttrakhand Swati Joshi Champawat

Standards and Certifications to ensure safe food - Food Safety Works

इतना ही नहीं स्वाति का चयन हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा प्राविधिक शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर किया गया है। आपको  बता दें स्वाति को भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी नियुक्त किया गया है और उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले के बाराकोट विकासखंड के दुंगा जोशी गांव की रहने वाली स्वाति जोशी ने आल इंडिया लेवल की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर ये कारनामा किया है ।  Food Safety Standards Officer Uttrakhand Swati Joshi Champawat

Separating Fact From Fiction in Food Safety | Food Logistics

इस समय  स्वाति का परिवार के साथ लोहाघाट में रहती हैं . स्वाति के पिता डॉ. नवीन चंद्र जोशी प्रवक्ता के पद पर कार्य कर रहे हैं  व्  उनकी माता जी जीजीआईसी चंपावत में पढ़ाती हैं।

image credit to char dham yatra

 

आपको बता दें कि शुरुआती पढ़ाई ओकलैंड पब्लिक स्कूल से करने वाली स्वाति अब पंतनगर यूनिवर्सिटी से बीएससी की डिग्री ले चुकी हैं. फिर उन्होंने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक के साथ एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। वह वर्तमान में पंजाब विश्वविद्यालय में पीएचडी भी कर रही है। Food Safety Standards Officer Uttrakhand Swati Joshi Champawat

Punjab Chief Minister announces cancellation of college and university  examinations - पंजाब के मुख्यमंत्री ने कॉलेज व विश्वविद्यालय की परीक्षाओं  को रद्द करने की घोषणा की

सबसे खास बात यह है कि बचपन से ही अकादमिक अध्ययन में अव्वल रहने वाली स्वाति भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की छात्रवृत्ति से एमएससी और पीएचडी कर रही हैं।

स्वाति की इस अविश्वसनीय उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का हर्ष का माहौल  है । हम E-DEV BHOOMI  की ओर से उत्तराखंड की इस बेटी को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।  Food Safety Standards Officer Uttrakhand Swati Joshi Champawat

Similar Posts