Gallantry Medal to Captain Devesh Joshi
| |

पिथौरागढ़ के कैप्टन देवेश ने बचाई रोपवे में फंसे लोगों जान , राष्ट्रपति ने बहादुरी के लिए दिया गया ये पुरुस्कार 

एक फौजी की जिंदगी में देश और देश के लोगों की सुरक्षा से बढ़कर और कुछ भी नहीं होता है। अपने देशवाशियों की जान बचने के लिए एक सिपाही अपनी जान पर भी खेल सकता है । इसी बात को  पिथौरागढ़ के कैप्टन देवेश जोशी ने सच कर दिया है । उन्होंने  रोपवे के बीच फंसे यात्रियों की जान बचा कर उनको सकुशल बहार निकाला है । उन्हें उनकी इस साहसिक कार्य के लिए  राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया है।

बचाई 21  यात्रियों की जान 

झारखंड में रोपवे खराब होने की वजह से सभी यात्री बीच रास्ते में ही फंस गए थे । उनको सुरक्षित निकलना एक चुनौती बन गया था । इस घटना में  बच्चे, बुजुर्ग, महिला एवं पुरुष रोप वे पर सवार थे। उसके बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन चित्रकूट में कैप्टेन देवेश जोशी ने  अपनी टीम के साथियों की सहायता से रस्सियों के सहारे  सूझ बूझ से कुशल नेतृत्व एवं साहस का परिचय देते हुए सभी फसें हुए 21 यात्रियों को सकुशल नीचे पहुंचाया ।

सर्वाधिक इको फ्रेंडली कनेक्टिविटी है रोपवे, आमजन भी कर सकेंगे इसका उपयोग, फर्म संचालक ने दी सफाई - Ropeway is the most eco friendly connectivity people will also be able to use

कैप्टन देवेश जोशी ने अपनी जान जोखिम पर डालकर झारखंड में फसें कई पर्यटकों की जान बचाई है।  और उनके साहस वीरता एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनको शौर्य पुरस्कार से  सम्मानित  किया गया है।

देव भूमि का नाम रोशन किया गौरवान्वित 

कैप्टेन देवेश जोशी  2020 में  भारतीय सेना में शामिल हुए । अब पदक मिलने की जानकारी मिलने के बाद उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है।इस वीरता पदक की सूचना पाकर उनके परिवार एवं सभी मित्र गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Deoghar Ropeway Accident: देवघर रोपवे हादसे की जांच रिपोर्ट में लगेंगे 15 और दिन; कागजी कार्रवाई लगभग पूरी... - Deoghar Ropeway Accident News: Deoghar Ropeway Accident Investigation Report ...

कैप्टन देवेश जोशी मूल रूप से गंगोला जिला पिथौरागढ़ के रहने वाले  हैं और उनके पिता राज के इंटर कॉलेज में शिक्षक एवं माता ग्रहणी हैं। पदक प्राप्त की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कैप्टन देवेश जोशी को बधाई व्  शुभकामनाएं दीं।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts