Garhwal Rifles Jitendra Juya: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के लिए एक बेहद दुखद कहबर सामने आ रही है . पौड़ी गढ़वाल से Garhwal Rifles का जवान के जम्मू कश्मीर बार्डर पर शहीद हो गया है . जिससे समूचे उत्तराखण्ड शोक की लहर आ गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार तंगधार सेक्टर में के ड्यूटी कर रहे भारतीय सेना का एक जवान सूबेदार जीतेंद्र जुयाल का निधन हो गया है ।
आपको बता दें की तैनाती जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में थी . वे मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के के निवासी थे। इस खबर के आने से पूरे परिवार कोहराम मच गया है . आपको बता दें अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री व एक पुत्र को रोते बिलखते छोड़ गए हैं
जम्मू कश्मीर बार्डर पर हुए शहीद
जानकारी के मुताबिक सूबेदार जीतेंद्र जुयाल की मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है। सेना के अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर गस्त करने के दौरान ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है की वह गश्त पर गए थे तो सेना की गाडी से नीचे उतरते समय जीतेंद्र जुयाल अचानक जमीन पर गिर गए ।
जिसके बाद उन्हें तत्काल सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया ले जाया पहुंचाया गया, जांच करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीतेंद्र जुयाल लगभग 20- 21 दिन पूर्व ही छुट्टी काटकर घर से ड्यूटी पर वापस आये थे। (Garhwal Rifles Jitendra Juyal)
परिवार में शोक का माहौल
आपको बता दें सूबेदार जीतेंद्र जुयाल के निधन के समाचार से पूरे परोवर में शोक का और दुःख का माहौल है । सूबेदार जीतेंद्र जुयाल अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गए है ।
जानकारी मिलते ही उत्तराखंड में घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और सांत्वना देने वाले आने लगे . लोग देश के वीर लाल को श्रदांजलि दे रहे हैं . जल्दी ही उनके पार्थिव शरीर को कोटद्वार में उनके घर लाया जायगा . जहाँ पर उनका अंतिम संस्कार किया जायगा . (Garhwal Rifles Jitendra Juyal)
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के
WHATSAPP GROUP से जुडिए |
|
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |